
हाइलाइट्स
जेड स्टोन स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए कारगर माना जाता है.
जेड स्टोन बुद्धि और बेहतर सोच के लिए धारण किया जाता है.
रत्न धारण करने का फैशन आज भी चलन में है. ये ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत होते हैं, बल्कि इन्हें धारण करने से कुंडली में मौजूद अशुभ ग्रह के प्रभाव को कम किया जा सकता है. ये रत्न व्यक्ति के जीवन पर काफी गहरा असर डालते हैं. व्यक्ति के जीवन में आ रही कई समस्याओं का समाधान रत्न धारण करके भी किया जाता है. इन रत्नों को आम आदमी से लेकर अभिनेता तक धारण करते हैं. आज हमें भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा जेड स्टोन (Jade Stone) के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इस रत्न को धारण करने के फायदे और इसके प्रकार.
जेड स्टोन क्या है?
रत्न शास्त्र के अनुसार जेड स्टोन एक तरह का ड्रीम स्टोन माना जाता है. इस रत्न में हमारे सपनों को सकारात्मक रूप देने की क्षमता होती है. इस स्टोन को दो भागों में विभाजित किया गया है पहला है नेफ्राइट और दूसरा है जेडाइट.
यह भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं सफेद मूंगा धारण करने के फायदे और नियम? यहां पढ़ें
नेफ्राइट स्टोन
नेफ्राइट स्टोन को उसकी विशेष क्वालिटी के लिए जाना जाता है. जो व्यक्ति इस रत्न को धारण करता है, वह बेस्ट होता है. यह रत्न सहज ज्ञान और अनुभूति के साथ-साथ दूरदर्शिता के लिए भी जाना जाता है.
जेडाइट
जेडाइट नेफ्राइट की तुलना में थोड़ा हाई माना जाता है, इसमें अलग तरह के मिनरल पाए जाते हैं.
जेड स्टोन से होने वाले फायदे
-जो व्यक्ति जेड स्टोन धारण करता है उसकी पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंस लेवल और आत्मनिर्भरता दूसरों से अलग होती है.
-यह रत्न को फर्टिलिटी, बुद्धि और शांति के लिए धारण किया जाता है.
-जेड स्टोन स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए भी कारगर माना जाता है.
यह भी पढ़ें – सपने में मधुमक्खी का दिखाई देना कब हो सकता है चिंताजनक?
कौन पहन सकता है जेड स्टोन
रत्न शास्त्र के अनुसार जिन लोगों को फैसले लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है या फिर उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखाई देता है तो वह लोग जेड स्टोन धारण कर सकते हैं. जेड स्टोन सही मायने में बुद्धि और बेहतर सोच के लिए धारण किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 07:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)