e0a49ce0a587e0a4b5e0a4b0 e0a48fe0a4afe0a4b0e0a4aae0a58be0a4b0e0a58de0a49f e0a495e0a58b 40 e0a4b6e0a4b9e0a4b0e0a58be0a482 e0a4b8e0a587
e0a49ce0a587e0a4b5e0a4b0 e0a48fe0a4afe0a4b0e0a4aae0a58be0a4b0e0a58de0a49f e0a495e0a58b 40 e0a4b6e0a4b9e0a4b0e0a58be0a482 e0a4b8e0a587 1

नोएडा. साल 2024 में जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से पहली फ्लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है. लेकिन इसके साथ ही एयरपोर्ट को 40 शहरों से जोड़ने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है. इसे लेकर बुधवार को लखनऊ (Lucknow) में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने अधिकारियों संग एक बैठक की. बैठक में यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह भी मौजूद थे. पहले से बने और नया एक्सप्रेसवे बनाकर शहरों को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के प्लान पर चर्चा की गई. इसमे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) भी शामिल है. गौरतलब रहे तीन बड़े एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट को जोड़ने का काम पहले ही शुरू हो चुका है.

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे जोड़ने पर चल रहा है काम

हरियाणा के बल्लभगढ़ से होते हुए चंदावली के पास दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का एक हिस्सा गुजर रहा है. बल्लभगढ़ से जेवर की दूरी करीब 31 किमी है. हरियाणा सरकार के साथ मिलकर यूपी सरकार ने जेवर पाइंट पर दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने का प्लान बनाया है. 31 किमी के हाइवे में 7 किमी का हिस्सा यूपी में है तो बाकी का हरियाणा के हिस्से में. बल्लभगढ़ से आने वाली सड़क यमुना एक्सप्रेसवे के 32वें किलोमीटर पर जुड़ेगी. यहां इंटरचेंज की मदद से ट्रैफिक यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ जाएगा. इंटरचेंज पर ही चार लूप भी बनाए जाएंगे. दो लूप चढ़ने और दो उतरने के लिए होंगे.

यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर वाले इलाके में एक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. यह रोड सीधे जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल तक जाएगा. लिंक रोड की मदद से दिल्ली-मुम्बई एकसप्रेसवे से आने वाले वाहन हों या फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन, सभी एलिवेटेड रोड से होते हुए ही एयरपोर्ट के टर्मिनल तक जाएंगे.

READ More...  नगर निकाय चुनाव: अंतिम चरण के लिए पटना नगर निगम समेत 68 नगरपालिकाओं में डाले जा रहे वोट, 30 को परिणाम

प्लाट-फ्लैट की इन रजिस्ट्री पर फीस नहीं लेगी नोएडा अथॉरिटी, जानें प्लान

दिल्ली-एनसीआर के 3 शहरों से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली गांव से शुरु होगा. मेरठ से शुरु होकर यह हापुड़ और बुलंदश्हर से गुजरता हुआ गौतम बुद्ध नगर तक दिल्ली-एनसीआर को भी जोड़ेगा. दिल्ली-एनसीआर में इस एक्सप्रेस-वे की लम्बाई कुल 59 किमी होगी. जिसमे से मेरठ में 15 किमी, हापुड़ में 33 और बुलंदशहर में 11 किमी होगी. वहीं यह एक्सप्रेसवे अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और इलाहबाद को भी जेवर से जोड़ेगा.

ऐसे जोड़े जा रहे हैं यमुना और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे

यमुना और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे पर 0 से 9 किमी के पास जगनपुर-अफजलपुर में इंटरचेंज बनेगा. एक ओर इस इंटरचेंज के बनने से हरियाणा के कुंडली-पलवल, आगरा, मथुरा, ग्रेटर नोएडा, नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर के लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा. लखनऊ, कानपुर, इटावा, आगरा, मथुरा, वृंदावन की ओर से आने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल पर चढ़कर हरियाणा के पलवल, कुंडली, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, वहीं दूसरे छोर वेस्टर्न पेरिफेरल से जयपुर की ओर आसानी से आ-जा सकेंगे. खास बात यह है कि जेवर के पास ही यमुना एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए एक एलिवेटेड रोड सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल तक जाएगा.

Tags: Delhi-Mumbai Expressway, Ganga Expressway, Jewar airport, Lucknow city

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)