e0a49ce0a587e0a4b8e0a580 e0a4abe0a58de0a4b2e0a4bee0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b8 e0a495e0a58b e282b948000 e0a495e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4bc e0a495
e0a49ce0a587e0a4b8e0a580 e0a4abe0a58de0a4b2e0a4bee0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b8 e0a495e0a58b e282b948000 e0a495e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4bc e0a495 1

नई दिल्ली. एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ऑफ इंडिया यानी एआरसीआईएल (ARCIL) और सेर्बरस कैपिटल (Cerberus Capital) के एक कंसोर्शियम ने प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (YES Bank) के 48,000 करोड़ रुपये के बैड लोन को खरीदने की रेस से पीछे हटने का फैसला किया है. दोनों ने एसेट रिस्ट्रक्चरिंग कंपनी जेसी फ्लावर्स (JC Flowers) के ऑफर के जवाब में काउंटर बोलियां नहीं जमा की है. इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.

एआरसीआईएल और सेर्बरस कैपिटल के कंसोर्शियम के पीछे हटने के बाद अब उम्मीद की जाती है कि यस बैंक जल्द ही जेसी फ्लावर्स को विजेता घोषित करेगा और अपना 48,000 करोड़ का बैड लोन उसे ट्रांसफर कर देगा. ट्रांसफर पूरा होने के बाद बैंक के बैलेंस शीट में लगभग जीरो बैड लोन होगा.

क्या होता है बैड लोन
अगर लोन का रीपेमेंट देनदार और लेनदार के मध्य पूर्व सहमति से किए गए समझौते के अनुरूप नहीं किया जाता और जिनका पेमेंट कभी नहीं होता, उन्हें बैड लोन (Bad Loan) कहा जाता है. जिस लोन में ग्राहक को ब्याज के अलावा पैसा चुकता करने पड़े या ग्राहक लोन समयानुसार न चुकाता हो, तो ऐसे लोन को बैड लोन कहते हैं.

Tags: Bad loan, Bank Loan, Yes Bank

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  किराना बाजार में Amul की एंट्री, पेश किया ऑर्गेनिक गेहूं आटा