e0a49ce0a589e0a4a8e0a580 e0a4b2e0a580e0a4b5e0a4b0 e0a495e0a580 e0a4b5e0a58b e0a4aae0a4b0e0a4abe0a589e0a4b0e0a58de0a4aee0a587e0a482
e0a49ce0a589e0a4a8e0a580 e0a4b2e0a580e0a4b5e0a4b0 e0a495e0a580 e0a4b5e0a58b e0a4aae0a4b0e0a4abe0a589e0a4b0e0a58de0a4aee0a587e0a482 1

जॉनी लीवर (Johny Lever) कहा जाता है कि कॉमेडी कर लोगों को हंसाना आसान नहीं होता है. कई बार अपना दर्द छिपा कर भी लोगों को हंसाना और वर्क कमिटमेंट पूरा करना पड़ता है. ऐसा ही एक किस्सा जॉनी लीवर ने काफी पहले इंटरव्यू में शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि जिस दिन बहन का निधन हुआ था, उसी दिन उन्हें परफॉर्म करना था. जॉनी दशकों से लोगों को हंसाते आ रहे हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं और कॉमेडी किरदार से दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन उनकी ये कहानी आपकी भी आंखें नम कर देगी.

जॉनी लीवर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि इतनी बडी ट्रेजेडी के बाद वो घर पर लोगों को रोता छोड़कर परफॉर्म करने चले गए थे. जॉनी लीवर इस परफॉर्मेंस को सबसे अधिक कठिन परफॉर्मेंस मानते हैं. उन्होंने इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था, ‘मेरी बहन का निधन हो गया था और मुझे एक शो करना था. मुझे पता था कि शो रात में 8 बजे करना था लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि शो दोपहर में चार बजे ही परफॉर्म करना है.’

जॉनी लीवर ने आगे कहा, ‘मेरे दोस्त ने आकर मुझसे पूछा कि शो कैंसल कर दिया क्या? मैंने कहा कि वो रात में काफी देर से है. वह बोला नहीं शो तो शाम 4 बजे से है और वो भी एक कॉलेज में फंक्शन है. मुझे लगा कि 4 बजे..और घर पर सब रो रहे हैं. मैं चुपचाप अंदर गया और जाकर कपड़े ले आया. मैंने टैक्सी में कपड़े बदले, तब मेरे पास कार भी नहीं थी.’ जॉनी लीवर ने कहा कि कॉलेज की क्राउड कैसी होती है सभी जानते हैं. वो बस परफॉर्मेंस देखने के मूड में थे.”

READ More...  VIDEO: अजय देवगन ने लोगों के बीच बेटे युग को सिखाई ये ट्रिक्स, VIRAL वीडियो को देख फैंस कर रहे तारीफें

जॉनी लीवर ने ये भी कहा था, ‘वहां परफॉर्म करना बहुत मुश्किल है लेकिन मैं ये कैसे किया और कैसे हिम्मत जुटाई ये बता भी नहीं सकता हूं. ये सब भगवान की कृपा थी. ये सब जिंदगी के पल हैं जो आते-जाते रहते हैं. जिंदगी ऐसी ही होती है और हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए.’

Tags: Johny Lever

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)