e0a49ce0a58be0a4b6 e0a4b9e0a587e0a49ce0a4b2e0a4b5e0a581e0a4a1 e0a495e0a58b e0a4aae0a49be0a4bee0a4a1e0a4bc e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf
e0a49ce0a58be0a4b6 e0a4b9e0a587e0a49ce0a4b2e0a4b5e0a581e0a4a1 e0a495e0a58b e0a4aae0a49be0a4bee0a4a1e0a4bc e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf 1

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर 1 टी20 गेंदबाज बने
बुधवार को जारी हुई आईसीसी रैंकिंग में वह फिर से नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी गेंदबाजों की रैंकिंग दो पायदान आगे 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ अफगानिस्तान के राशिद खान बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फिर से नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं. राशिद को अफगानिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप में मजबूत शुरुआत का फायदा मिला और अपने परफार्मेंस के दम पर रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए, उन्होंने पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती मैच शानदार गेंदबाजी की थी. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी गेंदबाजों की रैंकिंग दो पायदान आगे 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर की सूची में तीन पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं.

राशिद ने इंग्लैंड की युवा सनसनी हैरी ब्रुक का महत्वपूर्ण विकेट लिया और अपने चार ओवरों में केवल 17 रन दिए. हालांकि अफगानिस्तान इंग्लैंड से पांच विकेट से हार के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की. वहीं पहले नंबर पर चल रहे हेज़लवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक दो मैचों में तीन विकेट हासिल किए हैं, लेकिन न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ डाले गए स्पैल के दौरान वह बेहद महंगे साबित हुए.

NZ vs AFG Highlights: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द, एक-एक अंक बांटने को मजबूर

हसरंगा को नुकसान, भुवनेश्वर 10वें नंबर पर
श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा टी20 गेंदबाजों की नवीनतम सूची में तीन पायदान गिरकर छठे स्थान पर आ गए हैं, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पांच विकेट लेने के बाद आठ पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. अगर टॉप टेन सूची में भारतीयों की बात करें तो केवल भुवनेश्वर कुमार 10वें नंबर पर हैं.

READ More...  IND vs WI: सूर्यकुमार फिर दिख सकते हैं बतौर ओपनर, अक्षर को प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल?

‘रोहित शर्मा ऐसा क्यों कर रहे हैं मुझे नहीं पता’ नाखुश बचपन के कोच ने आउट होने के तरीके पर जताई चिंता

‘विराट कोहली हर मैच नहीं जिताने वाले..’ जानें टीम इंडिया के लिए दिग्गज क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?

T20 ऑलराउंडर रैंकिंग तीसरे नंबर पर पहुंचे पंड्या
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ किए गए शानदार परफार्मेंस का फायदा मिला और वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में तीन स्थान की बढ़ोत्तरी के साथ तीसरे स्थान पर पहुच गए हैं. 29 वर्षीय ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी प्रभावशाली शुरुआत की है, जिसमें पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मूल्यवान विकेट चटकाए और फिर कोहली के साथ मिलकर भारत के रोमांचक रन चेज के दौरान मूल्यवान 40 रन बनाए.

कोहली ने मारी टॉप टेन में एंट्री
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शानदार पारी के दम पर टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हो गए. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की लाजवाब पारी खेली थी, जिससे भारत ने यह मैच आखिरी गेंद पर अपने नाम किया था. इस पारी के दम पर कोहली पांच पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (849 रेटिंग अंक) शीर्ष स्थान पर काबिज हैं, जबकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (831) तीन पायदान चढ़कर सूर्यकुमार यादव की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

READ More...  T20 WC में मेंटरिंग टीम से कोई मानदेय नहीं लेंगे धोनी: BCCI सचिव जय शाह

Tags: Bhuvneshwar kumar, Hardik Pandya, ICC Ranking, T20 World Cup, Team india, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)