
अयोध्या. ज्ञानवापी मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में हर तरफ से बयानबाजी का दौर भी शुरू है. अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के नेता विनय कटियार ने फिर एक बार कुछ ऐसा कहा है कि वो सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल विनय कटियार ने ज्ञानवापी मामले को लेकर कहा कि जो चीज बलपूर्वक ली जाती है उसे बलपूर्वक ही लेना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज साथ देगा तो बलपूर्वक ही ज्ञानवापी का मामले का निस्तारण होगा. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से भी सहयोग देने की अपेक्षा की.
उन्होंने कहा है कि ज्ञानव्यापी में अब कुछ भी सोचने समझने के लिए नहीं बचा है. जो वीडियो मिले हैं उससे एकदम साफ है कि वह एक मंदिर था. विनय कटियार ने कहा कि बनारस में भगवान नंदी का मुख उसी तरफ है और जब वह शाखा में भाग लेते थे तभी उन्होंने दावा किया था कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर ही भगवान का शिवलिंग है.
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि काशी के अंदर सब खुला खेल है कोई झंझट नहीं है. वहां जिस प्रकार से सब दिखाई दिया है वह तो मंदिर है यह बात हम आज से नहीं बहुत पहले से कहते चले आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब हम बनारस में संघ संचालक थे उस समय से मैं कहता आ रहा हूं नंदी भगवान का मुंह उधर है. हमारी पीछे शाखा लगती थी अभी भी लगती है. अब तो शिवलिंग निकल आया है अब देर किस बात की है हमने 4 दिन पहले बयान दिया था कि हमारे मंदिरों पर कब्जा करते रहें, शिवलिंग को अब फव्वारा बता रहे, जो चीज जैसे जाती है वह चीज वैसे ही आती है. जैसे ताकत से वह चीज गई है वैसे ताकत से ही आएगी. इसमें हिंदू समाज को ताकत लगानी पड़ेगी तभी यह मंदिर हिंदू समाज को मिलेगी.
इससे पहले काशी में एक और ऐलान ने प्रशासन और पुलिस की नींद उड़ा दी है. काशी के संत शंकराचार्य ने अपने शिष्यों को आदेश दिया है कि 4 जून को ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग का जलाभिषेक करना होगा. इसके साथ ही परिसर में पूजा अर्चना भी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ayodhya News, Gyanvapi Masjid Controversy
FIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 21:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)