
आपने डॉक्टरों को ये कहते हुए सुना होगा कि अगर आप मोटे हैं तो फिर आप कई बीमारियों को बुलावा दे रहे हैं. ये सच है कि अगर आपका वजन ज्यादा है तो फिर आपको स्वास्थ्य संबधी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन क्या मोटे होने के चलते आपको कोई देश अपने यहां रहने से मना कर सकता है? आप कहेंगे ये क्या मजाक है. लेकिन ये सच है. साउथ अफ्रीका की एक महिला ने दावा किया है कि ज्यादा मोटे के होने चलते उन्हें न्यूजीलैंड से वापस जाने के लिए कह दिया गया था.
ब्रिटिश अखबार डेली मिरर के मुताबिक मोंडेलिया बेज़ुइडेनहॉट (Mondelea Bezuidenhout) नाम की ये महिला अपने पति और छोटे बच्चों के साथ अपना नया जीवन शुरू करने के लिए 2018 में दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ से न्यूजीलैंड के पामर्स्टन नॉर्थ चली गईं. अपने परिवार के साथ स्थायी रूप से रहने का रास्ता तलाशते हुए, उसने यहां रहने के लिए आवेदन किया. लेकिन अधिकारियों ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया. वजह ये बताई गई कि उनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) ‘बहुत अधिक’ है. बता दें कि बीएमआई के आधार पर ये तय होता है कि लंबाई के हिसाब से आपका वजन ठीक है या नहीं.
30 किलो घटाने को कहा
मोंडेलिया ने दावा किया कि अधिकारियों ने उन्हें 30 किलो वजन कम करने के लिए कहा. साथ ही कहा कि अगर वो ऐसा नहीं कर सकती हैं तो फिर न्यूजीलैंड से चली जाएं. अधिकारियों ने कहा कि 36 वर्षीय मोंडेलिया का अतिरिक्त वजन न्यूजीलैंड की सरकार पर बोझ बढ़ा सकता है. दरअसल न्यूजीलैंड में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार फंड देती है.
128 किलो की थीं मोंडेलिया
मोंडेलिया ने कहा कि एक अपील पर विशेष छूट दिए जाने के बाद उन्हें देश में रहने की अनुमति दी गई. बाद में मोंडेलिया ने अपने स्कोर से 10 बीएमआई अंकों की भारी गिरावट की. उनका वजन उन दिनों 128 किलोग्राम था. उसने दक्षिण अफ़्रीकी मीडिया से कहा, ‘मैं हमेशा डोना क्लेयर महिलाओं की तरह एक प्लस-साइज मॉडल बनना चाहती थी – मैंने अपनी बेटी का नाम डोना-ली भी रखा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: New Zealand, OMG News
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 12:31 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)