Collage Maker 12 Dec 2022 12.28 PM
e0a49ce0a58de0a4afe0a4bee0a4a6e0a4be e0a4aee0a58be0a49fe0a580 e0a4a5e0a580 e0a4a4e0a58b e0a487e0a4b8 e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a587

आपने डॉक्टरों को ये कहते हुए सुना होगा कि अगर आप मोटे हैं तो फिर आप कई बीमारियों को बुलावा दे रहे हैं. ये सच है कि अगर आपका वजन ज्यादा है तो फिर आपको स्वास्थ्य संबधी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन क्या मोटे होने के चलते आपको कोई देश अपने यहां रहने से मना कर सकता है? आप कहेंगे ये क्या मजाक है. लेकिन ये सच है. साउथ अफ्रीका की एक महिला ने दावा किया है कि ज्यादा मोटे के होने चलते उन्हें न्यूजीलैंड से वापस जाने के लिए कह दिया गया था.

ब्रिटिश अखबार डेली मिरर के मुताबिक मोंडेलिया बेज़ुइडेनहॉट (Mondelea Bezuidenhout) नाम की ये महिला अपने पति और छोटे बच्चों के साथ अपना नया जीवन शुरू करने के लिए 2018 में दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ से न्यूजीलैंड के पामर्स्टन नॉर्थ चली गईं. अपने परिवार के साथ स्थायी रूप से रहने का रास्ता तलाशते हुए, उसने यहां रहने के लिए आवेदन किया. लेकिन अधिकारियों ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया. वजह ये बताई गई कि उनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) ‘बहुत अधिक’ है. बता दें कि बीएमआई के आधार पर ये तय होता है कि लंबाई के हिसाब से आपका वजन ठीक है या नहीं.

30 किलो घटाने को कहा
मोंडेलिया ने दावा किया कि अधिकारियों ने उन्हें 30 किलो वजन कम करने के लिए कहा. साथ ही कहा कि अगर वो ऐसा नहीं कर सकती हैं तो फिर न्यूजीलैंड से चली जाएं. अधिकारियों ने कहा कि 36 वर्षीय मोंडेलिया का अतिरिक्त वजन न्यूजीलैंड की सरकार पर बोझ बढ़ा सकता है. दरअसल न्यूजीलैंड में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार फंड देती है.

READ More...  मास्को: यूक्रेन मीडिया का दावा- रूसी अधिकारियों की गाड़ी में महिला ने लगाई आग

128 किलो की थीं मोंडेलिया
मोंडेलिया ने कहा कि एक अपील पर विशेष छूट दिए जाने के बाद उन्हें देश में रहने की अनुमति दी गई. बाद में मोंडेलिया ने अपने स्कोर से 10 बीएमआई अंकों की भारी गिरावट की. उनका वजन उन दिनों 128 किलोग्राम था. उसने दक्षिण अफ़्रीकी मीडिया से कहा, ‘मैं हमेशा डोना क्लेयर महिलाओं की तरह एक प्लस-साइज मॉडल बनना चाहती थी – मैंने अपनी बेटी का नाम डोना-ली भी रखा है.’

Tags: New Zealand, OMG News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)