
हाइलाइट्स
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 66 दिन से नंगे पैर चल रहे थे
प्रद्युम्न सिंह सड़क निर्माण कार्य धीमा होने के कारण नाराज थे
लक्ष्मण तलैया के सड़क निर्माण से जुड़ा है पूरा राजनीतिक घटनाक्रम
ग्वालियर. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने आखिरकार 66 दिन के बाद चप्पल पहन ली. रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न को अपने हाथों से चप्पल पहनाई. तोमर ने बीते 20 अक्टूबर को अपने इलाके की सड़कें ना बदले से नाराज होकर चप्पल जूता पहनना छोड़ दिया था. उस दौरान प्रदुमन ने शपथ ली थी जब तक लक्ष्मण तलैया की सड़क नहीं बन जाती तब तक वे नंगे पैर घूमेंगे. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का यह संकल्प रविवार को पूरा हुआ. उसके केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अपने हाथों से चप्पल पहनाई.
दरअसल 20 अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लक्ष्मण तलैया इलाके में सड़क निर्माण का जायजा लेने पहुंचे थे. उस दौरान लोगों ने सड़क निर्माण कार्य धीमा होने के चलते नाराजगी जताई थी. इसके साथ ही खराब सड़क की वजह से होने वाली परेशानियां भी गिनाई थी. लोगों की परेशानी सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ठेकेदार को फटकार लगाई साथ ही अपने जूते उतार कर भी वहीं रख दिए थे. उन्होंने संकल्प लिया कि जब तक लक्ष्मण तलैया की सड़क नहीं बनेगी तब तक वे जूते चप्पल नहीं पहनेंगे.
समय पर बेहतर सड़क बनाने के लिए संकल्प लिया था
उस दिन के बाद से ही ऊर्जा मंत्री नंगे पैर ही घूम रहे थे. उसके दूसरे दिन से सड़क का काम शुरू हो गया. अब लक्ष्मण तलैया की सड़क बनने के बाद ऊर्जा मंत्री का संकल्प पूरा हुआ. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने समय पर बेहतर सड़क बनाने के लिए संकल्प लिया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से उनका संकल्प पूरा हो गया है.
आपके शहर से (ग्वालियर)
किलागेट, जयारोग्य और गेंडेवाली सड़कें भी हुईं तैयार
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में ऐसी सड़के बनी हैं जो उसके विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी. वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि उनकी संकल्प शक्ति से लक्ष्मण तलैया की सड़क बनकर तैयार हो गई है. किलागेट, जयारोग्य और गेंडेवाली सड़कें भी 80-90 फीसदी बन चुकी है. जल्द ही इन सड़कों का लोकार्पण किया जाएगा. इस मौके पर बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Jyotiraditya Scindia, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh Politics
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 13:17 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)