e0a49de0a4bee0a4b0e0a496e0a482e0a4a1 e0a495e0a4bee0a482e0a497e0a58de0a4b0e0a587e0a4b8 e0a495e0a587 3 e0a4b5e0a4bfe0a4a7e0a4bee0a4af

रांची19 मिनट पहले

कोलकाता पुलिस ने शनिवार रात हावड़ा में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ी से भारी संख्या में नोटों के बंडल बरामद किए हैं। तीनों झारखंड से पश्चिम बंगाल की तरफ की ओर जा रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप की गाड़ी को पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया। जांच के दौरान उसमें से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया। कैश कितना है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

तीनों विधायकों को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इरफान अंसारी जामताड़ा के विधायक हैं, नमन विक्सल कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा और राजेश कच्छप रांची जिला के खिजड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

कैश गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगवानी पड़ी।

कैश गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगवानी पड़ी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। एक गाड़ी को रोका गया। गाड़ी पर चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी और इरफान अंसारी भी थे।

स्वाति भंगालिया ने बताया कि हमने झारखंड से कांग्रेस के 3 विधायकों जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल को भारी मात्रा में नकद राशि के साथ पकड़ा है। काउंटिंग मशीन आने के बाद ही हम पैसों की गिनती कर पाएंगे।

विवादों से पुराना नाता है इरफान का

READ More...  स्कॉर्पियों ने युवक को मारी टक्क्कर...सामने आया VIDEO:हादसे के बाद 15 फीट ऊपर उछला बाइक सवार, बहन की शादी के लिए सब्जी लाने निकला था

इरफान के पिता फुरकान अंसारी पुराने कांग्रेसी नेता हैं। साथ ही जामताड़ा के इलाके में अल्पसंख्यकों के बीच दोनों पिता पुत्र की अच्छी पैठ है। इरफान पहली पर 2014 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने और दुबारा 2019 में। वे अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में भी रहते हैं। पिछले दिनों जामताड़ा में अल्पसंख्यक इलाकों में सरकारी स्कूल को शुक्रवार के दिन बंद रखने और रविवार को खुलने को लेकर भी विवादों में आए थे।

वहीं कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगाड़ी पहली बार 2019 में कांग्रेस के टिकट से विधायक बने हैं। उन्होंने निर्दलीय विधायक एनोस एक्का को हराकर जीत दर्ज की थी।

हिरासत में लिए गए तीसरे विधायक राजेश कच्छप भीभी पहली बार कांग्रेस के टिकट से राजधानी की खिजरी विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था। उन्होंने बीजेपी के राम कुमार पाहन को पांच हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।

दरअसल 25 जुलाई को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य मैं दावा किया कि विधायकों का एक समूह उनकी पार्टी के संपर्क में है। जिनकी संख्या लगभग 16 के आसपास है और झारखंड मुक्ति मोर्चा भी उनके प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। हालांकि उन्होंने बीजेपी विधायकों की चर्चा की लेकिन इससे भी इंकार नहीं किया कि अन्य दलों के विधायक भी उन बीजेपी विधायकों के साथ हो सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)