रांची: झारखंड के गिरिडीह जिले में बकरियां चुराने के आरोप में भीड़ ने 32 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव सादी गवांरो में शनिवार रात को हुई. मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी विनोद चौधरी के रूप में हुई है.
गिरिडीह के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनिल कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘वह सादी गवांरो गांव में बकरियां चुराने गया था. शनिवार की रात जब वह बकरियों को एक घर से खोल रहा था तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को हो गई, जिन्होंने उसे पीट-पीट कर मार डाला.’
ये भी पढ़ें- Sultanpuri Accident: ‘ये हादसा नहीं है,’ लड़की के मामा ने मौत पर उठाए सवाल, कहा- भांजी के साथ गलत हुआ
आपके शहर से (रांची)
ग्रामीणों का आरोप है कि चौधरी कई वारदात में शामिल रहा था. एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Giridih news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 23:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)