e0a49de0a582e0a4b2e0a4a8 e0a497e0a58be0a4b8e0a58de0a4b5e0a4bee0a4aee0a580 e0a495e0a580 e0a487e0a4a8 e0a4b8e0a58de0a4b5e0a4bfe0a482
e0a49de0a582e0a4b2e0a4a8 e0a497e0a58be0a4b8e0a58de0a4b5e0a4bee0a4aee0a580 e0a495e0a580 e0a487e0a4a8 e0a4b8e0a58de0a4b5e0a4bfe0a482 1

मोहाली. भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए तैयार हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट ले चुकी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लॉडर्स पर भारत और इंग्लैंड के बीच 24 सितंबर को तीसरे और आखिरी वनडे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगी. 39 वर्ष की झूलन को तीन मैचों की श्रृंखला के लिये भारत की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

इस बीच, भारत के पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी तेज गेंदबाज के सम्मान में कहा कि उन्हें नेट्स पर झूलन गोस्वामी का सामना करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. रोहित ने आगे कहा कि गोस्वामी ने अपनी प्रभावशाली इन-स्विंग गेंदबाजी से उन्हें चौंका दिया था. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आगामी घरेलू सीरीज से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जब मैं एनसीए में चोटिल था, उस वक्त मैंने उनसे कुछ बातचीत की थी. वह भी वहीं थीं और वह मुझे गेंदबाजी कर रही थीं. और मुझे उनके इन-स्विंगर ने चुनौती दी थी. इसलिए, वहां बहुत सारी बातचीत हुई.’

सचिन की जुबानी इंदौर के साथ जुड़ी है दिलचस्प कहानी, 13 साल की उम्र में दादा के साथ…

उन्होंने आगे कहा, ‘जब भी मैंने उनका खेल देखा है, उन्होंने देश के लिए खेलने को लेकर अपना जुनून दिखाया है. मुझे नहीं पता कि वह कितनी उम्र की हैं, लेकिन इस स्तर पर भी, वह कड़ी मेहनत कर रही हैं और विपक्ष को धराशायी करने की कोशिश कर रही हैं और यह आपको कुछ बताता है. तो, यह आपको उनके जुनून की हद को बताता है. मैं केवल उन्हें शुभकामनाएं दे सकता हूं. ऐसे खिलाड़ी पीढ़ी में एक बार ही आते हैं.’

READ More...  World Cup 2023: एक थ्रो ने बदली जिंदगी, क्रिकेट में हुई फ‍िल्‍म जैसी एंट्री, अंग्रेजों को रुला चुकी धाकड़ अब दिलाएगी वर्ल्‍ड कप

वर्ष 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली झूलन 2018 में टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुकी हैं और आखिरी टेस्ट अक्टूबर 2021 में खेला था. छह विश्व कप खेल चुकी झूलन ने 12 टेस्ट, 68 टी20 और 201 वनडे खेले हैं. वनडे में उनके नाम 252 विकेट हैं और 200 से अधिक विकेट लेने वाली वह अकेली गेंदबाज हैं. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल हैं जिनके नाम 191 विकेट हैं. इसी तरह से झूलन ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट में क्रमशः 44 और 56 विकेट अपने नाम किये हैं.

Tags: Jhulan Goswami, Rohit sharma

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)