e0a49fe0a4bee0a487e0a497e0a4b0 e0a4b6e0a58de0a4b0e0a589e0a4ab e0a4a8e0a587 koffee with karan e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6e0a4bfe0a4b6

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्‍क्रीन पर ज‍ितने कॉन्‍फ‍िडेंस के साथ एक्‍शन सीन्‍स और डांस करते हैं, असल ज‍िंदगी में वह उतना ही शांत और इंट्रोवर्ट सरीखे लगते हैं. अभ‍िषेक बच्‍चन भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि टाइगर श्रॉफ काफी शर्मीले हैं. लेकिन कॉफी विद करण के सीजन 7 (Koffee With Karan 7) में कृति सेनन के साथ काउच पर पहुंचे टाइगर काफी अलग और मजेदार अंदाज में नजर आने वाले हैं. करण जौहर के चैट शो के इस 9वें एपिसोड में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी द‍िखेगी. द‍िलचस्‍प है कि टाइगर का नाम हमेशा द‍िशा पाटनी (Disha Patani) के साथ जोड़ा जाता रहा है, पर एक्‍टर इस शो में द‍िशा की जगह ‘श्रद्धा कपूर’ का नाम ले रहे हैं.

टाइगर श्रॉफ का रिलेशनशिप स्टेटस लंबे समय से लोगों के बीच एक सवाल बना हुए है कि क्या वह सिंगल हैं? हालांकि, कॉफी विद करण सीजन 7 के लेटेस्ट एपिसोड में फाइनली उन्होंने इसे क्लीयर कर दिया. बेहद कूल अंदाज में टाइगर ने शो पर अपने कंरेंट रिलेशलशिप स्टेटस का खुलासा किया हैं. उन्होंने कहा, “मैं सिंगल हूं. मुझे तो कम से कम ऐसा ही लगता है और मैं इस समय चारों ओर देख रहा हूं.’

Disha Patani Tiger Shroff

दिशा पाटनी ने क्रिप्टिक पोस्ट में लिखी दिल की बात. (फोटो साभार- Instagram @dishapatani/tigerjackieshroff)

करण के चैट शो टाइगर सिर्फ अपने सिंगलहुड को एडमिट करने तक ही नहीं रुके. टाइगर ने आगे उस नाम को भी जाहिर किया ज‍िस एक्‍ट्रेस से वह खुद को इंफैचुएटेड मानते हैं. नहीं, वो एक्ट्रेस द‍िशा पाटनी नहीं बल्‍कि श्रद्धा कपूर है. टाइगर ने कहा, “मैं हमेशा श्रद्धा कपूर से इंफैचुएटेड रहा हूं. मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छी है!” अब टाइगर के इस बयान के बाद टाइगर-द‍िशा के फैंस का द‍िल टूटना तो तय है. हालांकि अभी तक के कई शोज में टाइगर द‍िशा पाटनी को हमेशा अपनी ‘खास दोस्‍त’ बताते रहे हैं.

Shraddha Kapoor and Tiger Shroff

READ More...  गोल्डन स्विमसूट में नहीं दिखेंगी दीपिका पादुकोण, 'बेशरम रंग' की भगवा बिकिनी पर विवाद अभी भी जारी, जानें क्यों?
‘बड़े मियां छोटे मियां’ में टाइगर के साथ बनेगी श्रद्धा की जोड़ी (फोटो साभार इंस्टाग्राम shraddhakapoor/tigerjackieshroff)

अब देखना द‍िलचस्‍प होगा कि आने वाले एप‍िसोड में टाइगर अपने फैंस को क‍ितना चौंकाने वाले हैं. बता दें कि टाइगर फिल्‍म ‘बागी’ में श्रद्धा कपूर के साथ और ‘बागी 2’ में द‍िशा पाटनी के साथ नजर आ चुके हैं. टाइगर अपनी आने वाली फ‍िल्‍म ‘बड़े म‍ियांं छोटे म‍ियां’ में फ‍िर से श्रद्धा कपूर के साथ द‍िखने वाले हैं.

Tags: Disha Patani, Koffee with karan 6, Shraddha kapoor, Tiger shoff

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)