e0a49fe0a4bee0a487e0a497e0a4b0 e0a4b6e0a58de0a4b0e0a589e0a4ab e0a4aae0a4b0 e0a49ae0a4a2e0a4bce0a4be e0a4aee0a588e0a482 e0a496
e0a49fe0a4bee0a487e0a497e0a4b0 e0a4b6e0a58de0a4b0e0a589e0a4ab e0a4aae0a4b0 e0a49ae0a4a2e0a4bce0a4be e0a4aee0a588e0a482 e0a496 1

मुंबई: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म से पहले ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) एक साथ धमाकेदार अंदाज में साथ नजर आ रहे हैं. दोनों एक्टर्स बड़े ही मजे से अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) के गाना ‘मैं खिलाड़ी’ पर डांस कर रहे हैं. टाइगर तो टाइगर अक्षय की एनर्जी में अभी भी कोई कमी नहीं आई है. इनके जबरदस्त परफॉर्मेंस को देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं टाइगर की मम्मी आयशा श्रॉफ और अर्चना पूरण सिंह भी प्यार बरसा रही हैं.

हाल ही में अक्षय कुमार इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और रील भी बना रहे हैं. अक्षय ने भी टाइगर श्रॉफ के साथ एक इंस्टाग्राम रील बना कर शेयर किया है. इस वीडियो में ब्लैक कलर की मैचिंग आउटफिट पहने, सनग्लासेस लगाए टाइगर और अक्षय डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक्टर्स ने साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ की तर्ज पर कमाल का हुक स्टेप्स कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय के साथ सैफ अली खान थे. इस जोड़ी का डांस देख फैंस को मजा आ रहा है.

Tags: Akshay kumar, Tiger Shroff

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)