
नई दिल्ली. पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. रुपये की कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) की ओर से भारतीय शेयर बाजार में की जा रही बिक्री भी बाजार पर दबाव बना रही है. इसका असर कुछ क्ववालिटी शेयरों पर भी पड़ा है. शेयर बाजार के बड़े निवेशकों में एक और बिग बुल के नाम से पहचाने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन (Titan) और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Start Health and Allied Insurance Company) के शेयरों में पिछले हफ्ते भारी बिकवाली देखने को मिली.
इन शेयरों में भारी बिकवाली के कारण झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा गंवाए है. पिछले हफ्ते 5 कारोबारी सत्रों में टाइटन के शेयर की कीमत 2,053.50 रुपये से टूटकर 1,944.75 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई. इस तरह टाइटन के शेयर में 108.75 रुपये प्रति शेयर गिरावट दर्ज की गई. वहीं, स्टार हेल्थ के शेयर की कीमत 531.10 रुपये से घटकर 475.90 रुपये के स्तर पर आ गई. पिछले हफ्ते इसमें 55.20 रुपये प्रति शेयर गिरावट दर्ज की गई.
बिग बुल के पास कितने शेयर?
जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 3,53,10,395 शेयर की और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग 95,40,575 शेयर की है. इस तरह झुनझुनवाला दंपति के पास टाइटन के कुल 4,48,50,970 शेयर हैं. वहीं, राकेश झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ के 10,07,53,935 शेयर हैं. पिछले हफ्ते की गिरावट में राकेश झुनझुनवाला ने Titan Company में करीब 485 करोड़ रुपए और Star Health 555 करोड़ रुपए गंवाए हैं.
एनएसई पर 1 जुलाई, 2022 को टाइटन के शेयर 4.95 रुपये यानी 0.26 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1946.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. इसी तरह एनएसई पर 1 जुलाई, 2022 को स्टार हेल्थ के शेयर 14.75 रुपये यानी 3.02 फीसदी की गिरावट के साथ 475.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rakesh Jhunjhunwala
FIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 19:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)