
हाइलाइट्स
शेयरों को न्यूयॉर्क एक्सचेंज में डिपॉजिटरी के पास जमा कर सकते हैं.
यह काम 24 जुलाई, 2023 तक करना होगा.
डिपॉजिटरी बचे हुए साधारण शेयरों की बिक्री कर सकती है.
नई दिल्ली. टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों की न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज NYSE से डी-लिस्टिंग (Delisting) हो गई है. टाटा मोटर्स ने कहा कि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) से वह अपने अपने साधारण शेयरों को स्वैच्छिक रूप से डी-लिस्टिंग कर रही है. सोमवार का कारोबार बंद होने के साथ ही यह प्रभावी हो जाएगा.
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय कानून के तहत लगी नियामकीय पाबंदियों की वजह से अमेरिकी बाजार में उसके अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADS) का सोमवार के बाद कारोबार नहीं होगा.
क्या करें निवेशक?
टाटा मोटर्स ने कहा कि एडीएस धारक अपने शेयरों को न्यूयॉर्क एक्सचेंज में डिपॉजिटरी के पास जमा कर सकते हैं. यह काम 24 जुलाई, 2023 तक करना होगा. निर्धारित समय के बाद डिपॉजिटरी बचे हुए साधारण शेयरों की बिक्री कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने कहा कि भारत में बीएसई एवं एनएसई पर उसके इक्विटी शेयरों के कारोबार या मौजूदा सूचीबद्धता हैसियत पर इस कदम का कोई असर नहीं पड़ेगा.
कंपनी ने की ICICI Bank के साथ साझेदारी
टाटा मोटर्स लिमिटेड ऑटो क्षेत्र में सक्रिय एक लार्ज कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 140208.27 करोड़ रुपये है. Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने अपने अधिकृत यात्री इलेक्ट्रिक वाहन डीलरों को फाइनेंसिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराने के लिए ICICI Bank के साथ साझेदारी की है. साझेदारी के तहत, बैंक डीजल और पेट्रोल मॉडल के लिए डीलरों को बैंक की फंडिंग के अलावा अधिकृत यात्री ईवी डीलरों को इन्वेंट्री फंडिंग प्रदान करेगा.
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने घोषणा करते हुए कहा, “हमारा डीलर नेटवर्क हमारे मुख्य समर्थन स्तंभों का एक हिस्सा है, और उनके निरंतर प्रयास के जरिए, हम भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लहर पैदा कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि कंपनी को भरोसा है कि इस टाई-अप के जरिए, यह ईवी को और ज्यादा सुलभ बना देगा और ईवी खरीद प्रक्रिया ग्राहकों के लिए एक सहज और यादगार अनुभव बन जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Ratan tata, Share market, Stock market, Tata, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 19:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)