
हाइलाइट्स
नवंबर की व्हीकल सेल्स रिपोर्ट जारी हो गई है.
टाटा की सेल में नवंबर में 27 फीसदी ग्रोथ देखी गई.
टोयोटा की थोक सेल में 10 फीसदी गिरावट देखी गई.
नई दिल्ली. वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री नंवबर, 2022 में 21 प्रतिशत बढ़कर 75,478 यूनिट्स हो गयी. टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नवंबर, 2021 में डीलरों को 62,192 यूनिट्स भेजी थीं. कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बाजार में कुल बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 73,467 यूनिट्स पर पहुंच गयी.
एक साल पहले इसी महीने में उसने 58,073 यूनिट्स बेची थीं. हालांकि पिछले महीने घरेलू बाजार में इसकी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 29,053 यूनिट्स रही. नवंबर, 2021 में यह संख्या 32,245 यूनिट्स रही थी.
यह भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी सिंगल सीटर बाइक, धांसू होगा लुक और फीचर्स
वॉल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स
वॉल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम – VE कमर्शियल व्हीकल्स (VCV) की नवंबर में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 4,903 यूनिट्स रही. वीईसीवी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी और कहा कि उसने एक साल पहले नवंबर महीने में 4,085 यूनिट्स बेची थीं. इस टाइम पीरियड में आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की घरेलू बिक्री नवंबर, 2021 के 3,184 यूनिट्स के मुकाबले 40.8 प्रतिशत बढ़कर 4,483 यूनिट्स हो गयी. नवंबर महीने में निर्यात 69.7 प्रतिशत घटकर 237 यूनिट्स रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 783 यूनिट्स था.
यह भी पढ़ें : होंडा एक्टिवा से टीवीएस जूपिटर तक, ये हैं इंडिया के 5 बेस्ट माइलेज स्कूटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की नवंबर 2022 में थोक बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 11,765 यूनिट्स रही. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. टीकेएम ने नवंबर, 2021 में घरेलू बाजार में 13,003 यूनिट्स बेची थीं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसने कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर को बंद कर दिया है और इनोवा के डीजल संस्करण के लिए बुकिंग पर भी रोक लगा दी है जिसकी वजह से बिक्री में गिरावट आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 19:18 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)