e0a49fe0a4bee0a49fe0a4be e0a4b8e0a4a8e0a58de0a4b8 e0a495e0a587 e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a49ae0a587e0a4afe0a4b0e0a4aee0a587
e0a49fe0a4bee0a49fe0a4be e0a4b8e0a4a8e0a58de0a4b8 e0a495e0a587 e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a49ae0a587e0a4afe0a4b0e0a4aee0a587 1

नई दिल्ली: टाटा सन्स के पूर्व चैयरमेन सायरस मिस्त्री की 5 सिंतमबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. वो अपने चार दोस्तों के साथ वापी से मुंबई आ रहे थे, तभी पालघर के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई.. जिसमें सायरस मिस्त्री समेत दो लोगों की जान चली गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. सायरस मिस्त्री का पोस्ट मार्टम होने के बाद उनका मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

मुंबई से सटे पालघर में अहमदाबाद-मुंबई हाईवे में रविवार को लगभग 3.30 बजे एक बड़े सड़क हादसे में टाटा सन्स के पूर्व चैयरमेन सायरस मिस्त्री की मौत हो गई. सायरस अपने दोस्तों के साथ लग्जरी कार मर्जडिज से मुंबई आ रहे थे. पालघर पुलिस के मुताबिक कार सायरस की महिला दोस्त चला रही थी.. हादसे के समय कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी. इस हाई- प्रोफाईल सड़क हादसे में पुलिस जांच में कोई कमि नहीं छोड़ रही है.

तेर रफ्तार में ड्राइवर ने खोया संतुलन
महाराष्ट्र सरकार ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए है. शुरुआती जांच में कार में कोई तकनीति खराबी नहीं दिखी और सड़क पर कोई गड्ढे भी नहीं दिखे है. पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 100 किलोमिटर से उपर थी, और ड्राईवर कार का संतुलन खो बैठा, जिससे यह हादसा हो गया.

सायरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगिर दिनशॉह की बॉडी का पोस्ट मार्टम देर रात मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में हुया. शुरुआती पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत शरिर में भारी चोट लगने से हुई है.. फाईनल पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में आने में कुछ दिन लग सकते है.

READ More...  आज और कल 6 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, 7 सितंबर तक जारी रहेगा ये सिलसिला

कार के आगे वाले दोनों एयरबैग खुल गए थे
पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कार के आगे वाले हिस्से को एयर बैग खुले थे, जिससे आगे बैठने वालों की जान बच सकी. पर पीछे बैठने वालों ने सीट बेल्ट ना पहनने पर एयर बैग एक्टिव नहीं थे, और एयर बैग नहीं खुले. जिसकी वजह से कार की जोरदार टक्कर की वजह से पीछे बैठे दोनों लोग घायल हुए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिहलाल इस मामले में पालघर पुलिस FSL रिपोर्ट, RTO रिपोर्ट और कार की मैनटेनेंस रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है..

Tags: Car accident, Cyrus, Mumbai News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)