
हाइलाइट्स
अदालत 15 दिसंबर को आरोपपत्र पर संज्ञान लेगी
टीआरपी की गणना 45,000 से अधिक घरों में उपकरण से होती है
नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने विभिन्न टेलीविजन चैनल की ‘टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट’ (टीआरपी) में छेड़छाड़ करने के मामले में रेटिंग एजेंसी ‘बार्क’ के पूर्व सीईओ सुनील लुल्ला के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. लुल्ला पर उनके कार्यकाल के दौरान टीआरपी में छेड़छाड़ करने का आरोप है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ के एक विज्ञापनदाता की शिकायत पर शुरू की गई जांच के दौरान सीबीआई को किसी भी टीवी चैनल द्वारा ग्राहकों के स्तर पर कथित गड़बड़ी किये जाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में सीबीआई द्वारा दाखिल आरोपपत्र के मुताबिक, टीआरपी में कथित छेड़छाड़ सुनील लुल्ला के तहत की गई, जो उस समय ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बार्क) की अगुवाई कर रहे थे. हालांकि, लुल्ला ने आरोपों से इनकार किया है. सूत्रों ने आरोपपत्र का विवरण साझा करने से इनकार कर दिया, क्योंकि विशेष अदालत द्वारा इस पर संज्ञान लेना अभी बाकी है.
अदालत 15 दिसंबर को आरोपपत्र पर संज्ञान लेगी
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत आरोप लगाए हैं. सूत्रों ने बताया कि अदालत 15 दिसंबर को आरोपपत्र पर संज्ञान लेगी, जिसके लिए लुल्ला को समन जारी किया गया है.
टीआरपी की गणना 45,000 से अधिक घरों में उपकरण से होती है
गौरतलब है कि विज्ञापन एजेंसियों द्वारा किसी टीवी चैनल या कार्यक्रम की लोकप्रियता मापने के लिए टीआरपी का सहारा लिया जाता है, जो विज्ञापन की कीमतें प्रभावित करता है. टीआरपी की गणना बार्क द्वारा देश भर में 45,000 से अधिक घरों में लगाये गये एक उपकरण का उपयोग कर की जाती है, जिसे ‘‘बार-ओ-मीटर’’ कहा जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI, New Delhi news, Television TRP
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 18:31 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)