e0a49fe0a580e0a49ae0a4b0 e0a4b2e0a497e0a4bee0a4a8e0a587 e0a495e0a580 e0a4aee0a4bee0a482e0a497 e0a495e0a58b e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 150
e0a49fe0a580e0a49ae0a4b0 e0a4b2e0a497e0a4bee0a4a8e0a587 e0a495e0a580 e0a4aee0a4bee0a482e0a497 e0a495e0a58b e0a4b2e0a587e0a495e0a4b0 150 1

हाइलाइट्स

बीकानेर के लूणकरणसर उपखंड के सोढ़वाली गांव का है मामला
बच्चों के कदम को देखते हुये शिक्षा विभाग ने तत्काल वहां 4 टीचर लगा दिए

बीकानेर. राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के गृह जिले बीकानेर में टीचर्स की कमी (Shortage of teachers) से जूझ रहे करीब 150 बच्चों और ग्रामीणों ने बड़ा कदम उठाया तो शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) में हड़कंप मच गया. ये स्टूडेंट्स टीचर लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ मंगलवार को गांव से पैदल ही हाथ में तिरंगा लेकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर के लिए कूच कर गए. बच्चे और ग्रामीण दिनभर में करीब 50 किलोमीटर पैदल चलकर रात को बीकानेर पहुंचे. स्टूडेंट्स और ग्रामीणों के इस कदम से शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. मामला तूल ना पकड़ ले लिहाजा रातोंरात ही विभाग ने वहां प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल समेत अन्य चार टीचरों का उस स्कूल में तबादला करने के आदेश जारी कर दिए.

जानकारी के अनुसार मामला बीकानेर जिले के लूणकरणसर उपखंड के सोढ़वाली गांव से जुड़ा है. गांव में स्थित सीनियर सैकण्डरी स्कूल में टीचर्स का टोटा है. वर्तमान में इस स्कूल में 500 से अधिक विधार्थी हैं. लेकिन वहां टीचर्स से 14 पद रिक्त चल रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय में प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य के पद खाली हैं. इसके अलावा द्वितीय श्रेणी में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी, तृतीय श्रेणी में एल-वन के तीन, एल-टू के 2 पद तथा एक-एक पद सामान्य शिक्षक, कनिष्ठ लिपिक व सहायक कर्मचारी के खाली चल रहे हैं. इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट हो रही है. इससे स्टूडेंट्स और ग्रामीणों में रोष फैल रहा था.

READ More...  किसान नेता कमल सिंह मांढी का ह्रदय गति रुकने से निधन

छह दिन से तालाबांदी करके कर रहे थे प्रदर्शन
स्टूडेंट्स और ग्रामीण टीचर्स लगाने के मांग को लेकर बीते छह दिन से स्कूल पर तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन शिक्षा विभाग ने उनकी कोई सुध नहीं ली. उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा और ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रेवंतराम पड़िहार ने ग्रामीणों व विद्यार्थियों से वार्ता की. लेकिन कोई हल नहीं निकला. इससे उकताए स्टूडेंट्स और ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर पैदल ही शिक्षा निदेशालय कूच करने का फैसला किया. सोमवार को करीब 150 स्टूडेंट्स और ग्रामीण हाथ में तिरंगा लेकर गांव से पैदल ही बीकानेर के लिये रवाना हो गए.

शिक्षा विभाग ने रात को चार टीचर लगाने के आदेश किए
इसकी सूचना पर शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों में खलबली मच गई. मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंच गया तो उन्होंने रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए. इस पर विभाग ने देर रात को कुछ टीचर्स का वहां तबादला कर मामले को शांत करने का प्रयास किया. इसके तहत स्कूल में प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य सहित दो शिक्षकों को लगाया गया है. वहीं 2 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया गया. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसके आदेश जारी किए. बुधवार को बच्चे और ग्रामीण अधिकारियों से समाझौता वार्ता कर वापस रवाना हो गए.

Tags: Ashok Gehlot Government, Bikaner news, Rajasthan Education Department, Rajasthan news

READ More...  Happy New Year: गाड़ी चलानी है तो पीने पर कहां लगाएं ब्रेक

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)