e0a49fe0a580e0a4ae e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a580 e0a490e0a4b8e0a580 e0a498e0a4bee0a4a4e0a495 e0a497e0a587e0a482
e0a49fe0a580e0a4ae e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a580 e0a490e0a4b8e0a580 e0a498e0a4bee0a4a4e0a495 e0a497e0a587e0a482 1

हाइलाइट्स

मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में झटके 4 विकेट
अर्शदीप सिंह ने भी किया चार बल्लेबाजों का शिकार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेलने उतरी. टॉस मेजबान टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही न्यूजीलैंड पर भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसा और पूरी टीम महज 160 रन पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने ऐसा कमाल किया जिसके आगे 4 कीवी बल्लेबाज 1 रन बनाते बनाते वापस लौट गए.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को शुरुआती झटका लगा और 9 रन पर पहला विकेट गिरा. इसके बाद 44 रन पर मार्क चैपमैन भी आउट होकर वापस लौट गए. दो विकेट गंवाने के बाद डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने पारी संभाला और अर्धशतक जमाकर टीम इंडिया के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा दी. जब मैच कीवी टीम के पक्ष में जाता दिख रहा था तभी भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा खेल दिखाया कि मामला पलट गया.

1 रन बनाने में 4 बल्लेबाज वापस लौटे

मोहम्मद सिराज पारी का 18वां ओवर लेकर आए थे और यहीं से मैच एकदम से पलट गया. चौथी गेंद पर उन्होंने पहली गेंद पर जिमी नीशम को बिना खाता खोले ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल सैंटनर को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करवाया. यहीं से मैच भारत की तरफ मुड़ गया.

अर्शदीप सिंह के अगले ओवर में 3 विकेट गिरे. डैरेल मिचेल पहली गेंद पर आउट हुए फिर ईश सोढ़ी को क्लीन बोल्ड कर उन्होंने वापस जाने पर मजबूर कर दिया. अगली गेंद पर एडम मिल्ने रन आउट होकर वापस लौटे. 149 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने 4 विकेट गंवाए. सैंटनर, मिचेल, सोढ़ी और फिर मिल्ने आउट होकर लौटे और टीम का स्कोर जैसे का तैसा रहा.

READ More...  IND vs WI: सूर्यकुमार फिर दिख सकते हैं बतौर ओपनर, अक्षर को प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल?

Tags: Arshdeep Singh, IND vs NZ, India vs new zealand, Mohammed siraj

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)