
हाइलाइट्स
मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में झटके 4 विकेट
अर्शदीप सिंह ने भी किया चार बल्लेबाजों का शिकार
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेलने उतरी. टॉस मेजबान टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही न्यूजीलैंड पर भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसा और पूरी टीम महज 160 रन पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने ऐसा कमाल किया जिसके आगे 4 कीवी बल्लेबाज 1 रन बनाते बनाते वापस लौट गए.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को शुरुआती झटका लगा और 9 रन पर पहला विकेट गिरा. इसके बाद 44 रन पर मार्क चैपमैन भी आउट होकर वापस लौट गए. दो विकेट गंवाने के बाद डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने पारी संभाला और अर्धशतक जमाकर टीम इंडिया के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा दी. जब मैच कीवी टीम के पक्ष में जाता दिख रहा था तभी भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा खेल दिखाया कि मामला पलट गया.
1 रन बनाने में 4 बल्लेबाज वापस लौटे
मोहम्मद सिराज पारी का 18वां ओवर लेकर आए थे और यहीं से मैच एकदम से पलट गया. चौथी गेंद पर उन्होंने पहली गेंद पर जिमी नीशम को बिना खाता खोले ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल सैंटनर को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच करवाया. यहीं से मैच भारत की तरफ मुड़ गया.
अर्शदीप सिंह के अगले ओवर में 3 विकेट गिरे. डैरेल मिचेल पहली गेंद पर आउट हुए फिर ईश सोढ़ी को क्लीन बोल्ड कर उन्होंने वापस जाने पर मजबूर कर दिया. अगली गेंद पर एडम मिल्ने रन आउट होकर वापस लौटे. 149 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने 4 विकेट गंवाए. सैंटनर, मिचेल, सोढ़ी और फिर मिल्ने आउट होकर लौटे और टीम का स्कोर जैसे का तैसा रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arshdeep Singh, IND vs NZ, India vs new zealand, Mohammed siraj
FIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 14:54 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)