
नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को 5 सदस्यीय नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान किया. चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को फिर से कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. अन्य सदस्यों की बात करें, तो इसमें सुब्रतो बनर्जी, श्रीधरन शरत, सलिल अंकोला और शिवसुंदर दास शामिल हैं. सलित अंकाेला ने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ पाकिस्तान के खिलाफ ही की थी, लेकिन वे लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं जम सके. महाराष्ट्र के अंकोला ने टीम इंडिया की ओर से 20 वनडे और एक टेस्ट खेला. वनडे में इस तेज गेंदबाज ने 13 और टेस्ट में 2 विकेट झटके. अब वे नए अंदाज में दिखेंगे और इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनेंगे. सलिल अंकोला ने क्रिकेट करियर के अलावा जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
54 साल के सलिल अंकोला 1997 के बाद बोन ट्यूमर के चलते क्रिकेट से दूर होते चले गए. इसके बाद उन्होंने बाॅलीवुड का रुख किया. संजय दत्त के साथ उन्होंने कुरुक्षेत्र फिल्म में काम किया. वे आधे दर्जन से अधिक फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वे कई टी20 सीरियल में भी काम कर चुके हैं. सलिल ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैं तनाव, परेशानी और डिप्रेशन का शिकार हो गया था. यहां तक कि मुझे नशे की लत पड़ गई थी. मेरा पहली पत्नी से मनमुटाव हो गया. घरवलों ने मुझे रिहैब सेंटर में एडमिट कराया. ठीक होने के बाद मैं लौटा जरूर, लेकिन पत्नी परिणीता ने 2011 में मुझसे तलाक ले लिया.
2013 में की आत्महत्या
परिणीता जरूर सलिल अंकाेला से अलग हो गईं थी, लेकिन वे तनाव में रहती थीं. अंत में उन्होंने दिसंबर 2013 में आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया. उन्होंने लिखा था कि मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी हूं और जिंदगी को खत्म कर रही हूं. मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. उनके और सलिल के 2 बच्चे हैं. इसके बाद एक बार फिर अंकाेला डिप्रेशन में चले गए और उन्हें रिहैब सेटर जाना पड़ा, लेकिन वे फिर से पटरी पर लौटे.
डॉक्टर ने जिंदगी संभाली
सलिल अंकोला 2011 में डॉ रिया बनर्जी के संपर्क में आए. फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी. साल 2013 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की. सलिल रिया को खूब ख्याल रखते हैं. रिया ने बताया कि मैं डॉक्टर हूं. इस कारण मुझे काफी जगह जाना पड़ता है. सलिल इस दौरान मेरी हमेशा मदद करते हैं. वे मुझे छोड़ने और लेने आते हैं. उन्होंने बताया कि थायराइड के कारण मैं ओवर वेट हूं. जब भी मैं सीढ़ियां चढ़ती-उतरती हूं तो सलिल हमेशा मेरा हाथ थामे रहते हैं. मालूम हो कि यह जोड़ी टीवी शो पॉवर कपल में भी नजर आ चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Chetan Sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 10:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)