e0a49fe0a580e0a4ae e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a8e0a587 e0a49ce0a4bfe0a4b8 e0a497e0a587e0a482e0a4a6e0a4ace0a4bee0a49c
e0a49fe0a580e0a4ae e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a8e0a587 e0a49ce0a4bfe0a4b8 e0a497e0a587e0a482e0a4a6e0a4ace0a4bee0a49c 1

हाइलाइट्स

आवेश खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में झटके 6 विकेट
बड़ौदा की टीम को 59 रन पर समेट दिया
मध्य प्रदेश ने 290 रन से जीता मैच

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा नहीं है कि सिर्फ बल्लेबाजों का ही बोलबाला है, बल्कि गेंदबाज भी अपने दम पर टीम को मैच जिता रहे हैं. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने किया है. उन्होंने पुणे के डीवाय पाटिल स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ हुए मैच में शानदार गेंदबाजी की. आवेश के आगे बड़ौदा जैसी मजबूत बैटिंग लाइन अप वाली टीम की एक ना चली और पूरी टीम 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.1 ओवर में महज 59 रन पर ऑल आउट हो गई. आवेश ने 8 ओवर गेंदबाजी की और 37 रन देकर 6 विकेट लिए. यह उनके लिस्ट-ए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले, आवेश का लिस्ट-ए क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 3 विकेट था.

आवेश की घातक गेंदबाजी के कारण मध्य प्रदेश ने अंबाती रायुडू और क्रुणाल पंड्या जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से सजी बड़ौदा टीम को 290 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. आवेश ने अपने पहले स्पैल में 5 ओवर गेंदबाजी की और 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे. आवेश ने आदित्य वाघमोड़े, क्रुणाल पंड्या, प्रत्यूष कुमार, विष्णु सोलंकी, भानु पनिया और अतीत सेठ को आउट किया. मध्य प्रदेश के 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई थी. टीम ने पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गंवा दिया था. इसके बाद, तो एक-एक कर बल्लेबाज आते गए और पवेलियन लौटते गए.

READ More...  इंग्लैंड ने लगातार मेडन ओवर फेंकने का 21 साल पुराना इतिहास दोहराया, रन के लिए तरसे रोहित-विराट-धवन

34 रन के स्कोर पर बड़ौदा की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद वापसी की उम्मीद वैसे ही कमजोर थी और हुआ भी ऐसा ही. आवेश खान की रफ्तार के आगे बड़ौदा के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए और पूरी टीम 59 रन पर ढेर हो गई.

आवेश किफायती गेंदबाजी कर रहे
बड़ौदा की टीम का इतना बुरा हाल हुआ कि एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. कप्तान अंबाती रायडू और वाघमोड़े ने 9-9 रन बनाए. वहीं, मध्य प्रदेश के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े.
आवेश को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन किया था और विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाज का प्रदर्शन देखकर लखनऊ का टीम मैनेजमेंट जरूर खुश होगा. आवेश विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 6 मैच में 20.41 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं. उनका इकोनॉमी रेट भी 5.08 है, जिसे अच्छा माना जाएगा.

T20 Ranking: सूर्यकुमार नुकसान के बावजूद नंबर-1 पर बरकरार, कोहली-बाबर लुढ़के, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

6 पारी…3 शतक और 512 रन, सनराइजर्स हैदराबाद ने जिसे किया रिटेन, उसका बल्ला उगल रहा आग

आवेश टीम इंडिया से बाहर चल रहे
बता दें कि आवेश खान टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिली थी. टी20 विश्व कप से पहले उन्हें जितने भी मौके मिले, वो उसे भुनाने में नाकाम रहे. आवेश न तो विकेट लेने में सफल रहे और न ही कसी हुई गेंदबाजी ही कर पाए. इसी वजह से उनका टीम इंडिया से पत्ता कट गया था. हालांकि, विजय़ हजारे ट्रॉफी में वो जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बनती दिख रही है.

READ More...  जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से लिया संन्यास, अमेरिका में बसने का लिया फैसला

Tags: Ambati rayudu, Avesh khan, Krunal pandya, Team india, Vijay hazare trophy

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)