
हाइलाइट्स
भारतीय बल्लेबाजी शीर्ष क्रम में दुनिया के तीन बेहतरीन खिलाड़ी भारतीय टीम में मौजूद हैं.
कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली.
दिग्गजों ने टीम के चयन को लेकर कोई हैरानी नहीं जताई है और टीम को संतुलित बताया है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान आज यानि सोमवार को कर दिया है. इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एशिया कप में खेलने वाली टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की स्क्वॉड में वापसी हुई है. वहीं, आवेश खान और रवि बिश्नोई के साथ एक मैच खेलने वाले दीपक चाहर को भी बाहर रखा गया. सीनियर खिलाड़ियों ने कहा, उम्मीद के अनुरूप टीम चुनी गई है. हालांकि इरफान पठान ने दीपक हुडा को लेकर कमेंट किया है.
भारतीय बल्लेबाजी शीर्ष क्रम में दुनिया के तीन बेहतरीन खिलाड़ी भारतीय टीम में मौजूद हैं. कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली. 35 साल के रोहित ने 136 मैचों में 31.75 की औसत से 3620 रन बनाए हैं. रोहित के हालिया फॉर्म की बात करें तो एशिया कप में उन्होंने चार मैचों में 33.25 की औसत से 133 रन बनाए थे. केएल राहुल ने पांच पारियों में 133 और विराट कोहली ने पांच पारियों में 276 रन बनाए थे. अगर इन तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होते हैं तो टीम इंडिया खिताब जीत सकती है.
ये भी पढ़ें… संजू सैमसन को T20 WC टीम में नहीं लेने पर भड़के लोग, बीसीसीआई पर निकाल रहे भड़ास
वहीं अगर गेंदबाजी के मजबूत पक्ष की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के आने से गेंदबाजी मजबूत हुई है. प्लेइंग-11 में बुमराह के साथ भुवनेश्वर का खेलना करीब-करीब तय है. हर्षल और अर्शदीप में से किसी एक को परिस्थितियों के मुताबिक टीम में रखा जा सकता है. स्पिन विभाग में अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल पर जिम्मेदारी है. चहल और अश्विन ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर कामयाब हो सकते हैं. रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. वह काफी हद तक जडेजा की कमी को पूरा कर सकते हैं. एशिया कप में भुवनेश्वर ने 14, अर्शदीप ने पांच और चहल ने चार विकेट लिए थे. अश्विन को दो मैचों में दो सफलता मिली थी.
सीनियर खिलाड़ी बोले- टीम संतुलित
- सीनियर क्रिकेटर इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए विश्वकप खेलने के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. दीपक हुडा को टीम लेने को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छा निर्णय लिया गया है.
- आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप के लिए चार तेज गेंदबाजों और हार्दिक पटेल के लिए ये एक दिलचस्प मौका है.
- टीवी कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर कोई सरप्राइज नहीं है. टीम के चुनाव को लेकर अच्छी बात है कि अब तक खेलने वाले खिलाड़ियों में विश्वास जताया है.
- वरिष्ठ क्रिकेट पत्रकार अयाज मेनन ने कहा कि कोई आश्चर्य नहीं. अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा की जगह चुना गया, जबकि हुड्डा को लगभग हर मैच में सफल होने के बाद नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था. बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह पेस अटैक की विविधता देते हैं तो वहीं अश्विन को उनके बेहतरीन कौशल, अनुभव और खेल की समझ की वजह से कुलदीप और बिश्नोई पर वरीयता दी गई है.
ये है 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aakash Chopra, ICC WorldT20, Irfan pathan, Team india
FIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 20:41 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)