e0a49fe0a58020 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2e0a58de0a4a1 e0a495e0a4aa e0a49fe0a580e0a4ae e0a4b8e0a587 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af
e0a49fe0a58020 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2e0a58de0a4a1 e0a495e0a4aa e0a49fe0a580e0a4ae e0a4b8e0a587 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af 1

हाइलाइट्स

भारतीय बल्लेबाजी शीर्ष क्रम में दुनिया के तीन बेहतरीन खिलाड़ी भारतीय टीम में मौजूद हैं.
कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली.
दिग्गजों ने टीम के चयन को लेकर कोई हैरानी नहीं जताई है और टीम को संतुलित बताया है.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान आज यानि सोमवार को कर दिया है. इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एशिया कप में खेलने वाली टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की स्क्वॉड में वापसी हुई है. वहीं, आवेश खान और रवि बिश्नोई के साथ एक मैच खेलने वाले दीपक चाहर को भी बाहर रखा गया. सीनियर खिलाड़ियों ने कहा, उम्मीद के अनुरूप टीम चुनी गई है. हालांकि इरफान पठान ने दीपक हुडा को लेकर कमेंट किया है.

भारतीय बल्लेबाजी शीर्ष क्रम में दुनिया के तीन बेहतरीन खिलाड़ी भारतीय टीम में मौजूद हैं. कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली. 35 साल के रोहित ने 136 मैचों में 31.75 की औसत से 3620 रन बनाए हैं. रोहित के हालिया फॉर्म की बात करें तो एशिया कप में उन्होंने चार मैचों में 33.25 की औसत से 133 रन बनाए थे. केएल राहुल ने पांच पारियों में 133 और विराट कोहली ने पांच पारियों में 276 रन बनाए थे. अगर इन तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होते हैं तो टीम इंडिया खिताब जीत सकती है.

READ More...  T20 WC 2022: विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बाबर के ट्वीट का अमित मिश्रा ने लिया बदला..कप्तान की उड़ा दी खिल्ली

ये भी पढ़ें… संजू सैमसन को T20 WC टीम में नहीं लेने पर भड़के लोग, बीसीसीआई पर निकाल रहे भड़ास

वहीं अगर गेंदबाजी के मजबूत पक्ष की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के आने से गेंदबाजी मजबूत हुई है. प्लेइंग-11 में बुमराह के साथ भुवनेश्वर का खेलना करीब-करीब तय है. हर्षल और अर्शदीप में से किसी एक को परिस्थितियों के मुताबिक टीम में रखा जा सकता है. स्पिन विभाग में अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल पर जिम्मेदारी है. चहल और अश्विन ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर कामयाब हो सकते हैं. रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. वह काफी हद तक जडेजा की कमी को पूरा कर सकते हैं. एशिया कप में भुवनेश्वर ने 14, अर्शदीप ने पांच और चहल ने चार विकेट लिए थे. अश्विन को दो मैचों में दो सफलता मिली थी.

ये भी पढ़ें… VIDEO: पाकिस्तान की हार पर अफगानिस्तान में मना जश्न, काबुल की सड़कों पर लोगों ने किया जमकर डांस

सीनियर खिलाड़ी बोले- टीम संतुलित 

  • सीनियर क्रिकेटर इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए विश्वकप खेलने के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. दीपक हुडा को टीम लेने को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छा निर्णय लिया गया है.
  • आकाश चोपड़ा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप के लिए चार तेज गेंदबाजों और हार्दिक पटेल के लिए ये एक दिलचस्प मौका है.
  • टीवी कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर कोई सरप्राइज नहीं है. टीम के चुनाव को लेकर अच्छी बात है कि अब तक खेलने वाले खिलाड़ियों में विश्वास जताया है.
  • वरिष्ठ क्रिकेट पत्रकार अयाज मेनन ने कहा कि कोई आश्चर्य नहीं. अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा की जगह चुना गया, जबकि हुड्डा को लगभग हर मैच में सफल होने के बाद नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था. बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह पेस अटैक की विविधता देते हैं तो वहीं अश्विन को उनके बेहतरीन कौशल, अनुभव और खेल की समझ की वजह से कुलदीप और बिश्नोई पर वरीयता दी गई है.
READ More...  IND vs AUS : पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने कहा ऋषभ पंत को है फिटनेस पर काम करने की जरूरत

ये है 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

Tags: Aakash Chopra, ICC WorldT20, Irfan pathan, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)