e0a49fe0a587e0a495e0a491e0a4ab e0a495e0a4b0e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a580 e0a4b9e0a4b5e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4b2
e0a49fe0a587e0a495e0a491e0a4ab e0a495e0a4b0e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a580 e0a4b9e0a4b5e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4b2 1

Viral Video: इटली में एक बड़ा विमान हादसा टल गया. बोइंग 747-400 कार्गो विमान का पहिया टेकऑफ करते ही खुलकर नीचे जमीन पर गिर गया. इस पहिए का वजन करीब सौ किलो था. ये घटना इटली के टैरांटो एरपोर्ट की है. ये मालवाहक विमान दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन जा रहा था. पूरा हादसा एक कैमरे में कैद हो गया.

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में 747-400 ड्रीमलिफ्टर के अंडरकारेज से अचानक काले धुएं का एक गुबार निकलने लगा. बाद में एक पहिया रनवे पर उड़ते हुए और उछलते हुए दिखाई दिया. एटलस एयर वर्ल्डवाइड होल्डिंग्स इंक द्वारा संचालित विमान ने अपनी यात्रा जारी रखी और लगभग 11 घंटे बाद चार्ल्सटन, दक्षिण कैरोलिना में सुरक्षित लैंड हो गई.

अंगूर के बाग में मिला पहिया
रिपोर्ट के अनुसार टारंटो-ग्रोटाग्ली हवाई अड्डे के पास के एक अंगूर के बाग में पहिया बरामद किया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. पहिए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखाई दीं. बता दें कि ड्रीमलिफ्टर एक रेट्रोफिटेड बोइंग 747 विमान है जिसे 2000 के दशक की शुरुआत में बोइंग के नए 787 ड्रीमलाइनर के लिए विकसित किया गया था. विशाल ड्रीमलिफ्टर 18 चार फीट व्यास वाले पहियों से लैस है.

सबसे ज्यादा यूजर्स
फ्लाइटराडार24 के आंकड़ों के अनुसार, टेकऑफ़ के फुटेज ने इसे दुनिया में सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान बना दिया, जिसकी यात्रा के बाद 10,000 से अधिक यूजर थे.

Tags: Flight, OMG Video, Viral video

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  अमेरिकी नागरिक को विमान में बम की सूचना देना पड़ा भारी, इस कारण से हुआ गिरफ्तार!