
Viral Video: इटली में एक बड़ा विमान हादसा टल गया. बोइंग 747-400 कार्गो विमान का पहिया टेकऑफ करते ही खुलकर नीचे जमीन पर गिर गया. इस पहिए का वजन करीब सौ किलो था. ये घटना इटली के टैरांटो एरपोर्ट की है. ये मालवाहक विमान दक्षिण कैरोलिना के चार्ल्सटन जा रहा था. पूरा हादसा एक कैमरे में कैद हो गया.
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में 747-400 ड्रीमलिफ्टर के अंडरकारेज से अचानक काले धुएं का एक गुबार निकलने लगा. बाद में एक पहिया रनवे पर उड़ते हुए और उछलते हुए दिखाई दिया. एटलस एयर वर्ल्डवाइड होल्डिंग्स इंक द्वारा संचालित विमान ने अपनी यात्रा जारी रखी और लगभग 11 घंटे बाद चार्ल्सटन, दक्षिण कैरोलिना में सुरक्षित लैंड हो गई.
Un Boeing 747 Dreamlifter operat de Atlas Air (N718BA) care a decolat marți dimineață (11OCT22) din Taranto (IT) spre Charleston (SUA) a pierdut o roată a trenului principal de aterizare în timpul decolării.
Avionul operează zborul #5Y4231 și transportă componente de Dreamliner. pic.twitter.com/R95UHkLD7V
— BoardingPass (@BoardingPassRO) October 11, 2022
अंगूर के बाग में मिला पहिया
रिपोर्ट के अनुसार टारंटो-ग्रोटाग्ली हवाई अड्डे के पास के एक अंगूर के बाग में पहिया बरामद किया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. पहिए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखाई दीं. बता दें कि ड्रीमलिफ्टर एक रेट्रोफिटेड बोइंग 747 विमान है जिसे 2000 के दशक की शुरुआत में बोइंग के नए 787 ड्रीमलाइनर के लिए विकसित किया गया था. विशाल ड्रीमलिफ्टर 18 चार फीट व्यास वाले पहियों से लैस है.
#5Y4231, the Dreamlifter with the missing wheel, is descending into Charleston now. Important to note that while suboptimal, the aircraft can land safely without the wheel. https://t.co/QpORCsFLQd pic.twitter.com/2JWeyaYDN9
— Flightradar24 (@flightradar24) October 11, 2022
सबसे ज्यादा यूजर्स
फ्लाइटराडार24 के आंकड़ों के अनुसार, टेकऑफ़ के फुटेज ने इसे दुनिया में सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान बना दिया, जिसकी यात्रा के बाद 10,000 से अधिक यूजर थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flight, OMG Video, Viral video
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 15:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)