
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और जम्मू कश्मीर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हाल ही में आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और अल बद्र (LeT and Al Badr) के टेरर फंडिंग (Terror Funding) के लिए काम करने वाले एक हवाला ऑपरेटर (Hawala operator) को दिल्ली के मीना बाजार इलाके से गिरफ्तार किया था.
वहीं, अब टेरर फंडिंग के मामले में एक और गिरफ्तारी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से फारुक अहमद निक्कू उर्फ फारुक तेंदुलकर उर्फ उमर पुत्र गुलाम हुसैन निक्कू, निवासी मोहल्ला ख्वाजा साहिब, बारामुला के रुप में हुई है. हालांकि इसकी गिरफ्तारी राज्य जांच एजेंसी, जम्मू कश्मीर के स्टॉफ की ओर से की गई है.
जांच एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक निक्कू जम्मू के गांधी नगर पुलिस थाना में दर्ज टेरर फडिंग केस में संलिप्त था. इस मामले में राज्य पुलिस पहले ही पूर्व मंत्री जितेन्द्र सिंह ऊर्फ बाबू सिंह को गिरफ्तार भी कर चुकी है. इस मामले की जांच में जुटी एजेंसी एसआईए, जम्मू कश्मीर ने एक और शख्स की दिल्ली एयरपोर्ट से टेरर फडिंग मामले में ही गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार शख्स की पहचान फारुक अहमद निक्कू के रूप में की गई है.
इस बीच देखा जाए तो यह अपने आप में टेरर फडिंग का पहला मामला है कि जब संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) से शख्स को डिपोर्ट किया गया हो. दुबई से भारत आने पर उसको दिल्ली स्थित इदिंरा गांधी अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है कि गत 18/19 अगस्त को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आतंकी संगठनों के लिए हवाला लेनदेन करने वाले एक हवाला ऑपरेटर और पेशे से गारमेंट कारोबारी मोहम्मद यासीन (48) को मीना बाजार से गिरफ्तार किया था. वह दिल्ली के गली नलबंदन, तुर्कमान गेट में रहता था. गारमेंट के व्यापार की आड में टेरर फंडिंग का काम करता था.
हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था हवाला ऑपरेटर
आतंकी संगठनों को हवाला मनी भेजने वाले मोहम्मद यासीन के पास से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हवाला ऑपरेटर से 7 लाख रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद किया था. उन्होंने आतंकियों को हवाला भेजने वाले यासीन का खुलासा करते हुए बताया कि वह पेशे से गारमेंट का व्यापारी है और दिल्ली के मीना बाजार से काम करता है.
वह हवाला मनी के एक चैनल के रूप में काम करता है, विदेशों में स्थित स्रोतों से प्राप्त धन एकत्र करता है और आगे जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गुर्गों को ट्रांसफर करता है. यासीन के मामले में ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 18 अगस्त को अब्दुल हमीद मीर निवासी मेंढर, पुंछ, जम्मू-कश्मीर को जम्मू बस स्टैंड से 10 लाख की टेरर फंडिंग के साथ अरेस्ट किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, IGI airport, Jammu and kashmir, Terror Funding
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 19:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)