e0a49fe0a58be0a4afe0a58be0a49fe0a4be e0a4b2e0a4be e0a4b0e0a4b9e0a580 e0a4a7e0a4bee0a482e0a4b8e0a582 e0a4b2e0a581e0a495 e0a4b5e0a4be
e0a49fe0a58be0a4afe0a58be0a49fe0a4be e0a4b2e0a4be e0a4b0e0a4b9e0a580 e0a4a7e0a4bee0a482e0a4b8e0a582 e0a4b2e0a581e0a495 e0a4b5e0a4be 1

हाइलाइट्स

टोयोटा bZ3 इलेक्ट्रिक सेडान पर काम कर रही है.
इस सेडान में कई धांसू सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
गुआंगज़ौ ऑटो शो में आधिकारिक तौर पर bZ3 को पेश किए जाने की उम्मीद है.

नई दिल्ली. भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ रहा है. इसीलिए ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इस सेगमेंट में लगातार नए मॉडल्स लॉन्च कर रही है. टोयोटा भी इस मामले में पीछे नहीं है. कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि कंपनी अपनी ग्लोबल लाइन अप में 15 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी. इनमें से 7 कारें कंपनी अपनी bZ फैमिली के तहत लॉन्च करेगी. bZ का मतलब ‘बियॉन्ड जीरो’ है. यह कंपनी की महत्वाकांक्षी योजना है.

सामने आईं ये डिटेल्स  

कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों के पहले जत्थे को bZ4X कहा जाता है जिसे RAV4 का इलेक्ट्रिक वर्जन माना जा सकता है. उत्तर अमेरिकी, दक्षिण अमेरिकी, यूरोपीय, मध्य-पूर्वी और यहां तक ​​कि एशियाई देशों में RAV4 काफी लोकप्रिय है. bZ सीरीज के तहत कंपनी इसे सेडान के तौर पर लॉन्च करेगी. इस संबंध में, चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से bZ3 की पहली तस्वीरें सामने आई हैं. टोयोटा bZ3 इलेक्ट्रिक सेडान bZ SDN कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे पिछले साल शोकेस किया गया था. तस्वीरों में दिख रहा मॉडल प्रोडक्शन मॉडल लगता है और काफी हद तक bZ SDN कॉन्सेप्ट की तरह है.

यह भी पढ़ें : ‘आइकॉनिक’ Lambretta स्कूटर की भारत में होगी वापसी, हाई पावर स्कूटर होंगे लॉन्च

ये फीचर्स भी मौजूद 

bZ4X को सुबारू के साथ डिवेलप किया गया था और इसकी बैटरी GAC से ली गई थी. टोयोटा ने bZ3 इलेक्ट्रिक सेडान के लिए BYD के साथ सहयोग किया है. शुरुआत के लिए, टोयोटा bZ3 इलेक्ट्रिक सेडान को कंपनी के कोरोला सेडान के इलेक्ट्रिक वर्जन के तौर पर क्लासिफाई किया जा सकता है. bZ3 की हेडलाइट्स और LED लाइट बार कुछ हद तक bZ4X के समान हैं. bZ3 में वेंटिलेशन के अनुभव के लिए बड़ी साइड विंडो भी हैं.

READ More...  महिंद्रा थार के भारतीय बाजार में 2 साल पूरे, 24 महीनों में 2.5 लाख रुपये तक हुई महंगी

यह भी पढ़ें : आ रही मारुति की YTB क्रॉसओवर, बलेनो से भी जबरदस्त फीचर्स से होगी लैस

बैटरी और इंटीरियर के बारे में भी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. यह अनुमान लगाया गया है कि टोयोटा bZ3 इलेक्ट्रिक सेडान को एक समान पोर्ट्रेट-स्टाइल टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक वैकल्पिक स्टीयरिंग योक मिलेगा जैसा कि bZ4X मिलता है. नवंबर में गुआंगज़ौ ऑटो शो में आधिकारिक तौर पर bZ3 को पेश किए जाने की उम्मीद है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Toyota Motors

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)