
नई दिल्ली. प्रगति मैदान में लग रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2022) आज यानि 19 नवंबर से आम लोगों के लिए खुल गया है. यह व्यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा. ऐसे में अब कोई भी आगंतुक 26 नवंबर तक सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक और 27 नवंबर को शाम साढ़े 4 बजे तक मेले में जा सकते हैं. इस दौरान वरिष्ट नागरिक और दिव्यांग मेले में मुफ्त में जा सकते हैं, उनके लिए कोई शुल्क नहीं है.
बता दें कि ट्रेड फेयर (Trade Fair) में इस बार आईआईटीएफ 2022 वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुष की थीम पर केंद्रित है. यहां आयुष के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी दिल्ली के प्रगति मैदान में पहुंचे और उन्होंने हाल नंबर 5 में लगे आयुष पवेलियन में आयुष आहार का स्वाद लिया और आयुष डॉक्टर, योग विशेषज्ञों से बातचीत की.
केंद्रीय मंत्री ने आयुष पैवेलियन में जारी आयुर्वेदिक सांप-सीढ़ी, सॉफ्टवेयर आधारित मिजाज परीक्षण-प्रकृति परीक्षण, दादी से पूछो, आयुष क्विज, मसाले पहचानो, स्लोगन प्रतियोगिता, वर्चुअल रियलिटी लैब आदि गतिविधियों की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने मेले में मौजूद विभिन्न स्टार्ट अप के स्टॉल्स पर जाकर युवा उद्यमियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
सोनोवाल ने कहा, ‘आयुष प्रणाली में आरोग्य रहने का मंत्र है. इस बार आईआईटीएफ बहुत खास है क्योंकि आयुष की सभी पद्धतियों की झलक यहां मौजूद हैं, जिससे आप आयुष प्रणाली से होने वाले फायदों के बारे में आसानी जान सकेंगे. मेरी सभी से अपील है कि इस आयोजन का हिस्सा बनें और स्वस्थ रहने लिए के लिए आयुष को अपने जीवन में शामिल करें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayushman Bharat scheme
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 20:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)