
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले लोग जुर्माने और अन्य दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए कुछ अनूठे बहाने बनाते हैं. इनमें से किसी के कुत्ते ने उसका ड्राइविंग लाइसेंस खा लिया तो किसी की गर्ल फ्रेंड इंतजार कर रही है इसलिए उसने ट्रैफिक नियम तोड़ दिए. किसी महिला ने कहा कि गर्भवती होने के कारण वह सीट बेल्ट नहीं पहन सकती.
समाचार एजेंसी भाषा की एक खबर के मुताबिक दरअसल दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट कर लोगों से पूछा था कि वे यातायात संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर किस तरह के बहाने बनाकर जुर्माने से बचने की कोशिश करते हैं. दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट के जवाब में लोगों की यह राय सामने आई है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कई लोगों का मानना है कि ट्रैफिक पुलिस को यह बताना कि उन्होंने पहली बार यह अपराध किया है, इससे वे जुर्माने से बच जाते हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि ‘नियमों का उल्लंघन करने के बाद आपने जुर्माने से बचने के लिए यातायात पुलिस के सामने सबसे अनूठे बहाने क्या दिए हैं?’ दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट के जवाब में सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाकिया, कल्पनाशील से लेकर व्यावहारिक बहानों तक के बारे में बताया. एक व्यक्ति ने लिखा, ‘सर मेरी प्रेमिका इंतजार कर रही है. जाने दीजिए वरना ब्रेकअप हो जाएगा. और यह तरीका हर बार कामयाब हो जाता है.’
एक अन्य व्यक्ति ने टि्वटर पर लिखा, ‘सर. पहली बार है…छोड़ दो…पक्का अगली बार ऐसा नहीं होगा.’ जबकि सौरभ श्यामल नामक एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘एक दिन हेलमेट न पहनने पर पकड़े जाने पर मैंने कहा सर, हम छात्र हैं और हमारे पास पैसे नहीं हैं.’ एक महिला ने लिखा, ‘गर्भवती हूं सीट बेल्ट नहीं पहन सकती.’
Delhi Traffic Today: आज भी बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले जानें ट्रैफिक का हाल
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘अपने दोस्त का बहाना बता रहा हूं. सर बीवी का अफेयर चल रहा है किसी के साथ, हौज खास में बैठी है अभी उसी के साथ.’ इस तरह लोगों ने अलग-अलग बहानों के बारे में बताया. यातायात पुलिस के एक अधिकारी से जब इन बहानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर आम तौर पर लोग परिवार से संबंधित बहाने बनाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi police, Traffic rules
FIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 10:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)