
मुंबई. ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) 29 दिसंबर को 48 साल की हो गईं हैं. फिल्मी परिवार में जन्मीं ट्विंकल ने बचपन से ही अपने पिता राजेश खन्ना (rajesh khanna) की स्टार्डम का सुरूर देखा और उसी में रम गईं. पढ़ाई में अच्छी ट्विंकल खन्ना लेखक मिजाज की इंसान हैं और उनके स्वभाव से बुल्किल अलग और निराले अक्षय कुमार की पत्नी हैं. ट्विंकल वे शादी के 15 सालों बाद एक रोचक किस्से का खुलासा किया था. करण जौहर के चेट शो कॉफी विथ करण के पांचवें सीजन में अपने पति अक्षय कुमार के साथ पहुंची ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने एक फैशन शो में अक्षय कुमार का बटन खोल दिया था.
ये है पूरा बटन खोलने का किस्सा
हालांकि इसमें ट्विंकल खन्ना को अक्षय कुमार ही लेकर गए थे. इसके बाद जब अक्षय शो पर रैंप करते हुए ट्विंकल के पास पहुंचे तो उन्होंने इशारा किया और ट्विंकल ने भी उनके जीन्स का बटन खोल दिया. इसके बाद अगले दिन अक्षय कुमार को पद्मश्री अवॉर्ड के लिए बुलाया गया था. ट्विंकल ने बताया कि ‘अगले दिन हम सब तैयार हो रहे थे इसी दौरान मेरी मां का फोन आया और उन्होंने बताया कि तुम्हारे खिलाफ अरेस्ट वॉरंट आया है, पुलिस तुम्हें ढूंढ रही है. ट्विंकल ने बताया कि मुझे इसकी 500 रुपये देकर जमानत करानी पड़ी और 15 सालों बाद आज भी केस ओपन है. हालांकि उस केस में केवल ट्विंकल खन्ना हैं और अक्षय कुमार का नाम नहीं है.
दोनों की लवस्टोरी 90 के दशक में शुरू हुई थी. ट्विंकल अपने पिता और मां की तरह बॉलीवुड में अपना मुकाम तलाश रहीं थीं. अक्षय कुमार से मुलाकात तक ट्विंकल 7-8 फिल्में कर चुकी थीं. साल 1999 में अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के साथ 2 फिल्में ‘जुल्मी’ और ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की थीं. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां आईं और दोनों को प्यार हो गया. इसके बाद 17 जनवरी 2001 को दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला पर टिका था शादी का फैसला
साल 2016 में करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में ट्विंकल और अक्षय कुमार गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. यहां ट्विंकल ने चेट शो में खुलासा किया था कि उन्होंने मेला फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार से शादी का फैसला लिया था. अपने करियर में कुल 14 फिल्में करने वाली ट्विंकल ने 1995 में आई फिल्म बरसात से अपने करियर की शुरुआत की थी और 2001 में आई फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ के बाद अपने अभिनय करियर से सन्यास ले लिया.
shyट्विंकल ने अक्षय से शादी के फैसले को याद करते हुए बताया था, ‘मैं अपनी फिल्म मेला को लेकर काफी एक्साइटेड थी. मुझे पक्का यकीन था कि फिल्म मेला अच्छा व्यापार करेगी. इसी दौरान अक्षय ने शादी की बात की थी. लेकिन मैंने अक्षय कुमार से कहा था कि अगर मेरी फिल्म मेला फ्लॉप हो जाती है तो मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं. मेला साल 2000 में जनवरी के महीने में रिलीज हुई. सोमवार तक फिल्म का कलेक्शन सामने आ गया. फिल्म पिट गई थी. इसके बाद मैंने अक्षय कुमार को फोन किया और कहा कि शादी करते हैं.’ हालांकि अक्षय कुमार को शादी के लिए परिवार को भी मनाना पड़ा था.
शादी से पहले जानी पूरे परिवार की मेडिकल हिस्ट्री
ट्विंकल खन्ना ने चेट शो के दौरान बताया कि शादी से पहले मैंने अक्षय कुमार के परिवार की मेडिकल हिस्ट्री जानी थी. इसके बाद ही शादी का फैसला लिया था. हालांकि अक्षय कुमार को इस बात के बारे में कोई भनक तक नहीं थी. शादी के कुछ समय बाद अक्षय कुमार को इसकी जानकारी मिली थी. हालांकि ट्विंकल और अक्षय कुमार ने 2001 में शादी कर ली. इसके बाद साल 2002 में उनका बेटा आरव (aarav kumar) पैदा हुआ था.
सेंसेबल फिल्में करने के बाद ही हुई दूसरी बेटी
ट्विंकल खन्ना ने शो के दौरान बेटी नितारा कुमार (nitara kumar) के जन्म के पीछे भी एक रोचक किस्सा सुनाया. ट्विंकल बताती हैं कि मैंने अक्षय कुमार से कहा था कि अगर तुम सेंसेबल फिल्में करोगे तो ही दूसरे बच्चे की प्लानिंग की जाएगी. इसके बाद अक्षय कुमार ने भी उनकी बात मानी और 2012 में दोनों ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी का नाम नितारा कुमार है और अब करीब 10 साल की हो गईं हैं. अक्षय कुमार अक्सर ही अपनी बेटी के साथ नजर आते रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Twinkle khanna
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 07:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)