e0a49fe0a58de0a4b5e0a4bfe0a49fe0a4b0 e0a4a1e0a580e0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4bfe0a497e0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 tesla e0a495e0a580 e0a4b8
e0a49fe0a58de0a4b5e0a4bfe0a49fe0a4b0 e0a4a1e0a580e0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4bfe0a497e0a4bee0a4a1e0a4bce0a580 tesla e0a495e0a580 e0a4b8 1

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) से जुड़ी लगभग हर खबर इन दिनों चर्चा में है. जब से दुनिया की जानी-मानी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर की कमान संभाली है, हर दिन नई चीजें सामने आ रही है. पहले टॉप मैनेजमेंट को हटाया गया और फिर वेरिफिकेशन के लिए 8 डॉलर (660 रुपये) प्रति माह की फीस पर खबरें बनीं. इसके बाद कर्मचारियों की छंटनी की चर्चा हुई. अब ट्विटर डील का असर टेस्ला के शेयर पर देखने को मिल रहा है. निवेशक टेस्ला के शेयर बेच रहे हैं. कंपनी के शेयर 17 महीने के लो पर पहुंच चुका है.

जून 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर
सोमवार के कारोबार के अंत में टेस्ला 5 फीसदी की गिरावट के साथ 197.08 डॉलर के स्तर पर आ गया है. ये जून 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है. बेंचमार्क एसएंडपी 500 इंडेक्स के नुकसान में इसका सबसे बड़ा योगदान था.

ये भी पढ़ें- Twitter से निकाले गए 25 साल के यश का पोस्ट देखते ही देखते हुआ वायरल

मस्क ने ट्विटर को 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा है
बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा है और डील के बाद ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये का शुल्क लगाया है. ट्विटर का मालिक बनते ही मस्क ने सबसे पहले मस्क ने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल सहित 4 बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी.

ये भी पढ़ें- Twitter: एलन मस्क की एक्स गर्लफ्रेंड का अकाउंट हुआ डिलीट, कई तरह की चर्चाएं

READ More...  ब्रिटेन में और आसान होगी भारतीय दवाओं की पहुंच, FTA के तहत कोशिशें तेज, जानिए क्या होंगे फायदे?

ब्लू टिक बढ़ सकती है और कमाई
विश्‍लेषकों का कहना है कि ब्‍लू टिक के लिए 660 रुपये वसूलने का फैसला गेम चेंजर साबित हो सकता है. 28 करोड़ कमाई का आंकड़ा तब है जबकि यह रकम सिर्फ ब्‍लू टिक वाले मौजूदा कर्मचारियों से वसूली जाती है, लेकिन नए नियम के तहत अब ट्विटर का ब्‍लू टिक कोई भी प्राप्‍त कर सकता है. ऐसे में पूरी संभावना है कि बड़ी संख्‍या में यूजर अपने खाते के साथ ब्‍लू टिक लगाने का शौक पूरा करना चाहेंगे, जिससे बड़ी कमाई का रास्‍ता खुल सकता है.

Tags: Elon Musk, Tesla, Twitter

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)