e0a49fe0a58de0a4b5e0a4bfe0a49fe0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 pm e0a4a8e0a4b0e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4aee0a58b
e0a49fe0a58de0a4b5e0a4bfe0a49fe0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 pm e0a4a8e0a4b0e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4aee0a58b 1

हाइलाइट्स

ट्विटर का ‘ऑफिशियल’ लेबल को लेकर यू-टर्न
पहले अकाउंट में शो किया टैग, फिर कुछ देर बाद हटाया
पीएम मोदी सहित कई नेताओं के ट्विटर हैंडर में शो कर रहा था ‘ऑफिशियल’ लेबल

))नई दिल्ली. ट्विटर ने बुधवार को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं के वेरिफाइड हैंडल में ‘ऑफिशियल’  लेबल जोड़ा. फिर कुछ देर बाद इसे हटा लिया. ट्विटर ने  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कुछ अन्य मंत्रियों के हैंडल पर भी यही ‘लेबल’ जोड़ा था. कंपनी का कहना था कि इस फीचर को इसलिए जोड़ा गया है ताकि ब्लू अकाउंट और वेरिफाइड अकाउंट के बीच का अंतर समझा जा सके.

ऐसा बताया जा रहा है कि बदलाव करने के बाद वेरिफाइड ट्विटर हैंडर के नीचे ऑफिशियल दिखा दिखाई दे रहा था. हालांकि अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च नहीं किया है. कंपनी या खुद  एलॉन मस्क ने इस टैग के बारे में कोई जानकारी शेयर की है.

वेरिफाइड अकाउंट के लिए हुआ बदलाव

ट्विटर द्वारा हाल में वेरिफाइड अकाउंट के लिए घोषित बदलावों का ऐलान किया गया था. कंपनी का कहना था कि प्रमुख मीडिया संगठनों और सरकारों सहित चुनिंदा सत्यापित अकाउंट के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल दिया गया है. ट्विटर की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने कहा था कि बहुत से लोगों ने पूछा है कि वह ब्लू चेकमार्क वाले ट्विटर ब्लू ग्राहकों (सब्सक्राइबर्स) और ‘ऑफिशियली’ सत्यापित अकाउंट के बीच अंतर कैसे करेंगे. यही कारण है कि हम कुछ अकाउंट्स के लिए ‘ऑफिशियल’ लेबल पेश कर रहे हैं.’

READ More...  जम्मू-कश्मीर में इस साल 93 एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 172 आतंकियों को जहन्नुम भेजा, अब शुरू होगा 'मिशन जीरो टेरर'

ये भी पढ़ें:  सभी ट्विटर यूजर्स को करनी पड़ सकती है जेब ढीली, मस्‍क का है फ्री सर्विस खत्‍म करने का प्‍लान

उन्होंने कहा कि पहले से सत्यापित सभी खातों को ‘ऑफिशियल’ लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे प्राप्त करने वाले अकाउंट में सरकारी अकाउंट, वाणिज्यिक कंपनियां, व्यावसायिक भागीदार, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं. नए ‘ट्विटर ब्लू’ को लेकर क्रॉफर्ड ने कहा कि नई सुविधा में आईडी सत्यापन शामिल नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह एक ऑप्ट-इन, पेड सब्सक्रिप्शन है, जो एक ब्लू चेकमार्क और चुनिंदा सुविधाओं तक पहुंच देता है. हम अकाउंट्स के बीच अंतर बनाए रखने के लिए इसे प्रयोग करते रहेंगे.’

Tags: Elon Musk, Twitter, Twitter Blue Tick

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)