
नई दिल्ली. यूएस मार्केट ऑथरिटी ने एलन मस्क (Elon Musk) से उनके ट्विटर स्टॉक खरीद की रिपोर्ट पेश करने में हुई देरी के लिए विवरण देने को कहा है. साथ ही ट्विटर (Twitter) खरीदने के लिए उनके द्वारा उठाए गए तरीकों पर सवाल पूछा गया है.
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क को लिखे पत्र में नियामकों ने उनसे यह बताने के लिए कहा कि उन्होंने ट्विटर में अपनी बढ़ी हुई हिस्सेदारी के लिए आवश्यक 10-दिन की समय अवधि के भीतर खुलासा क्यों नहीं किया, खासकर तब, जब उन्होंने कंपनी खरीदने की योजना बनाई थी.
ये भी पढ़ें- एलन मस्क की बढ़ी मुश्किलें, Twitter के शेयरहोल्डर्स ने किया केस, शेयर भाव को प्रभावित करने का आरोप
मस्क ने नहीं की टिप्पणी
नियामकों ने 4 अप्रैल को लिखे पत्र में कहा है कि आपको ट्विटर को लेकर प्लेटफॉर्म पर अपने हालिया सार्वजनिक बयानों को संबोधित करना चाहिए. इसमें यह सवाल भी शामिल है कि क्या ट्विटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांतों का सख्ती से पालन करता है. हालांकि मस्क ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. बता दें कि अप्रैल की शुरुआत में 73.5 मिलियन शेयरों की खरीद के बाद मस्क एक प्रमुख ट्विटर स्टॉकहोल्डर बन गए हैं. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी को खरीदने के लिए $44 बिलियन (लगभग 3,41,800 करोड़ रुपये) का सौदा किया था.
पढ़ें- ट्विटर पर लगा 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना, सुरक्षा के नए मानक भी तैयार करेगी कंपनी
ट्विटर पर विवादास्पद टिप्पणी
टेस्ला प्रमुख लगातार ट्विटर यूज करते हैं. इस दौरान वह नियमित रूप से अन्य लोगों के बारे में भड़काऊ या विवादास्पद टिप्पणी करते हैं. मस्क को इस सप्ताह दायर एक मुकदमे का भी सामना करना पड़ रहा है. मस्क पर आरोप है कि उन्होंने ट्विटर की शेयर्स की कीमत जानबूझकर घटाई है. इससे उन्हें ट्विटर डील के लिए बचने मौका मिल जाए या फिर डील की कीमत कम करा सकें. आरोप लगाया गया है कि मस्क ने डील पर संशय बनाया है, जिसकी वजह से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के भाव में गिरावट आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 18:01 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)