
हाइलाइट्स
डिवाइस को बिना इंजीनियर की मदद के आप खुद गीजर के साथ आसानी से दिवार पर लगा सकते हैं.
गीजर के साथ लगाए जाने वाला डिवाइस काफी छोटा और हल्का होता है. इसकी क्षमता 1 लीटर है.
खास डिवाइस के अलावा भी आप कई सावधानियां बरतें तो आप बिजली का बिल कम कर सकते हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में रोज नहाना तो छोड़ ही दीजिए ठंडे पानी में हाथ डालने का मन भी नहीं करता है. ऐसे में गीजर बहुत काम आते हैं. हालांकि, ज्यादा गीजर चलाने पर हर महीने बिजली का बिल बहुत अधिक आने का डर सताता रहता है. आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लगाने पर आप कितना भी गीजर चलाएं, बिजली का बिल काफी कम आएगा.
गीजर के साथ लगाए जाने वाले इस खास ‘शॉकप्रूफ वाटर हीटर डिवाइस’ की इस समय काफी डिमांड है. ये डिवाइस काफी कम कीमत पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स 2,999 की कीमत वाला ये डिवाइस 63 फीसदी छूट के साथ महज 1,099 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. इस डिवाइस को अगर आप आज ऑर्डर करते हैं तो ये 5 जनवरी तक आपके घर डिलीवर हो जाएगा. कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस के इस्तेमाल से आपके बिजली बिल में 40 फीसदी तक की बचत हो जाएगी.
डिवाइस को फिट करना भी है आसान
डिवाइस को बिना इंजीनियर की मदद के आप खुद गीजर के साथ आसानी से दिवार पर लगा सकते हैं.दरअसल, ये डिवाइस गीजर को पानी तेजी से गर्म करने में मदद करता है. ये डिवाइस काफी छोटा और हल्का होता है. इस डिवाइस की क्षमता 1 लीटर है.
ये भी पढ़ें – नए साल पर फ्लिपकार्ट का सबसे बड़ा सरप्राइज़, iPhone 14 को कर दिया है एकदम सस्ते में!
और कैसे बचा सकते हैं बिजली बिल?
गीजर का ज्यादा इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल भी ज्यादा आता है. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है. डिवाइस के अलावा भी आप कई सावधानियां बरतें तो बिजली का बिल कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ टिप्स के बारे में…
– गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले इंजीनियर से चेक कराकर जरूर रिपेयरिंग करा लें. अगर बिना रिपेयर कराए गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बिजली का बिल ज्यादा आएगा.
– हाई कैपेसिटी गीजर ही लगवाएं. हाई कैपेसिटी हीटर्स में पानी जल्दी गर्म होता है. इससे आपको ज्यादा देर गीजर को ऑन करके पानी गर्म नहीं करना पड़ेगा और बिजली बिल बचेगा.
– इसके अलावा आप जो गीजर खरीद रहे हैं, उसकर स्टार रेटिंग जरूर चेक कर लें. दरअसल, 5 स्टार रेटिंग वाले होम अप्लायंसेज बिजली की कम खपत करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Electricity bill, Tech News in hindi, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 13:54 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)