e0a4a0e0a497 e0a4b8e0a581e0a495e0a587e0a4b6 e0a49ae0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b6e0a587e0a496e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4b8e0a581e0a4aa
e0a4a0e0a497 e0a4b8e0a581e0a495e0a587e0a4b6 e0a49ae0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a4b6e0a587e0a496e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4b8e0a581e0a4aa 1

हाइलाइट्स

सुकेश के वकील ने कहा कि उल्टे उसके मुवक्किल सुकेश से ही 12 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगी हुई
कोर्ट ने पूछा- सुकेश पत्नी समेत जेल में था फिर किसने और कैसे ठग ली इतनी बड़ी रकम?

नई दिल्ली: शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर हैरानी जताई कि ठगी के इस गोरखधंधे में जेल स्टाफ सुकेश के पे रोल पर काम करता रहा और जांच एजेंसी को इस रैकेट का पता लगाने में दो साल से ज्यादा लग गए. कोर्ट से सुकेश के वकील ने कहा कि उल्टे उसके मुवक्किल सुकेश से ही 12 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगी कर ली गई.

कोर्ट ने सीधा सवाल किया कि तुम तो पत्नी सहित जेल में थे. किसने और कैसे तुमसे ठग ली इतनी बड़ी रकम? सुकेश के वकील ने कहा कि मुलाकात के समय जो लोग आते थे उनके जरिए मैं पैसे भिजवाता था.
कोर्ट में जस्टिस ललित ने पूछा तो आप मुलाकात के बहाने अपना आपराधिक सिंडिकेट चला रहे थे?
कोर्ट ने सुकेश के वकील से कहा कि जिन लोगों के जरिए डील की गई और करोड़ों रुपए के पेमेंट दिए गए उनके नाम कोर्ट को बताएं.

अब कोर्ट 26 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा. कोर्ट ने आदेश में कहा कि सुकेश दस दिनों में कोर्ट को ये बताए कि वो जेल में मुलाकात की आड़ में किनके जरिए किस किस को रकम भिजवा रहा था? अब इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर को रिस्पॉन्स दाखिल करना है. सुकेश का आरोप था कि तिहाड़ जेल के अधिकारी उससे उगाही कर रहे थे.

READ More...  कोरोना महामारी में कैसे ग्रामीण लोगों के लिए मनरेगा बना वरदान?

Tags: Sukesh Chandrasekhar, Tihar jail

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)