
हाइलाइट्स
सुकेश के वकील ने कहा कि उल्टे उसके मुवक्किल सुकेश से ही 12 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगी हुई
कोर्ट ने पूछा- सुकेश पत्नी समेत जेल में था फिर किसने और कैसे ठग ली इतनी बड़ी रकम?
नई दिल्ली: शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर हैरानी जताई कि ठगी के इस गोरखधंधे में जेल स्टाफ सुकेश के पे रोल पर काम करता रहा और जांच एजेंसी को इस रैकेट का पता लगाने में दो साल से ज्यादा लग गए. कोर्ट से सुकेश के वकील ने कहा कि उल्टे उसके मुवक्किल सुकेश से ही 12 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगी कर ली गई.
कोर्ट ने सीधा सवाल किया कि तुम तो पत्नी सहित जेल में थे. किसने और कैसे तुमसे ठग ली इतनी बड़ी रकम? सुकेश के वकील ने कहा कि मुलाकात के समय जो लोग आते थे उनके जरिए मैं पैसे भिजवाता था.
कोर्ट में जस्टिस ललित ने पूछा तो आप मुलाकात के बहाने अपना आपराधिक सिंडिकेट चला रहे थे?
कोर्ट ने सुकेश के वकील से कहा कि जिन लोगों के जरिए डील की गई और करोड़ों रुपए के पेमेंट दिए गए उनके नाम कोर्ट को बताएं.
अब कोर्ट 26 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा. कोर्ट ने आदेश में कहा कि सुकेश दस दिनों में कोर्ट को ये बताए कि वो जेल में मुलाकात की आड़ में किनके जरिए किस किस को रकम भिजवा रहा था? अब इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर को रिस्पॉन्स दाखिल करना है. सुकेश का आरोप था कि तिहाड़ जेल के अधिकारी उससे उगाही कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sukesh Chandrasekhar, Tihar jail
FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 16:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)