
हाइलाइट्स
डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में आठ सितंबर तक 35.46 प्रतिशत बढ़ा.
व्यक्तिगत करदाताओं से 7.0 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.
लगातार 6 महीने से जीएसटी कलेक्शन भी 1.4 लाख करोड़ रुपए के ऊपर आ रहा है.
नई दिल्ली. व्यक्तिगत आयकर सहित प्रत्यक्ष कर संग्रह यानी डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में आठ सितंबर तक 35.46 प्रतिशत बढ़कर 6.48 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार रिफंड घटाकर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.29 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 30.17 प्रतिशत अधिक है. यह कलेक्शन, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमान का 37.24 प्रतिशत है.
बयान में कहा गया कि एक अप्रैल से आठ सितंबर, 2022 तक 1.19 लाख करोड़ रुपये की राशि बतौर रिफंड जारी की गई. यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 65.29 प्रतिशत अधिक है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कर संग्रह में जोरदार बढ़ोतरी से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में तेजी है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत रही.
कुल टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा
डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आठ सितंबर 2022 तक के आंकड़े बताते हैं कि कुल कलेक्शन 6.48 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की इसी अवधि के कुल कलेक्शन की तुलना में 35.46 प्रतिशत अधिक है. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी आयकर (सीआईटी) और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) में क्रमश: 25.95 प्रतिशत और 44.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर मद में 14.20 लाख करोड़ रुपये एकत्र करने का अनुमान लगाया है. इसमें कॉरपोरेट कर से 7.20 लाख करोड़ रुपये और व्यक्तिगत करदाताओं से 7.0 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से पहले कर लें Demat Account से जुड़े ये काम वरना बंद हो सकता है अकाउंट
जीएसटी कलेक्शन भी लगातार छठे महीने 1.4 लाख करोड़ के ऊपर
जीएसटी कलेक्शन का भी आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. वित्त मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक, लगातार 6 महीने से जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपए के ऊपर आ रहा है. अगस्त में भी जीएसटी कलेक्शन जोरदार रहा और ये पिछले वर्ष के अगस्त महीने की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक था. अगस्त 2022 में 1,43,612 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन किया गया था. वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि आर्थिक सुधारों के साथ बेहतर जीएसटी रिपोर्टिंग के कारण जीएसटी राजस्व में सकारात्मक वृद्धि हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Direct tax, Income tax, Income tax department, Income tax latest news, Tax
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 08:28 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)