e0a4a1e0a4bfe0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a4b6e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a488e0a482 e0a49ce0a581e0a4ace0a4bfe0a4a8 e0a4a8e0a58c
e0a4a1e0a4bfe0a4aae0a58de0a4b0e0a587e0a4b6e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a488e0a482 e0a49ce0a581e0a4ace0a4bfe0a4a8 e0a4a8e0a58c 1

मुंबई. सिंगर जुबिन नौलियाल कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा झेल रहे हैं. कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर जारी ट्रोलिंग के चलते जुबिन के साथ उनकी मां भी परेशान हो गई हैं. जुबिन नौलियाल के बैन होने की खबरों के बाद जुबिन ने बताया कि उनकी मां डिप्रेशन में आ गई हैं. साथ ही उनका परिवार बेन के ट्रेंड से परेशान है.

जुबिन ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये सब यहां तक कैसे पहुंचा. मेरी मेनेजमेंट टीम और हरजिंद्र सिंह के बीच करार हुआ था. मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मुझे एंटीनेशनल कहना उचित नहीं है. इन खबरों के बाद से मेरी मां डिप्रेशन में है’.

क्या है पूरा मामला
दरअसल अगस्त के महीने में जुबिन नौलियाल के मेनेजमेंट ने हरजिंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के साथ कॉन्सर्ट साइन किया था. 23 सितंबर को अमेरिका में इस कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाना था. इस कॉन्सर्ट का पोस्टर जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तो बवाल मच गया. कई लोगों ने हरजिंद्र सिंह का नाम खालिस्तान समर्थकों से जोड़कर भी देखा. इसके बाद लगातार विवाद बढ़ता गया. देखते ही देखते ट्विटर पर कॉन्सर्ट का पोस्टर वायरल हो गया. साथ ही जुबिन का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. साथ ही लोगों ने बैन करने और गिरफ्तार करने तक की मांग कर डाली.

जुबिन ने दी सफाई
जुबिन ने कहा ‘ऑर्गेनाइजर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. तत्काल प्रभाव से कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है. मैं किसी भी ऑर्गनाइजर को नहीं जानता हूं. मुझे तो पता भी नहीं कि ये सब यहां तक कैसे पहुंच गया. पेड पोस्ट से खबरें आना शुरू हुईं थी. किसी ने भी मुझसे नहीं पूछा.’

इसके साथ ही जुबिन ने ट्वीट कर लोगों से अफवाहों पर भरोसा ना करने की भी अपील की है. जुबिन ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं पिछले समय से लगातार यात्रा कर रहा हूं, इस महीने भी शूट करता रहूंगा. अफवाहों पर ध्यान ना दें. मैं अपने देश से प्यार करता हूं.’

Tags: Bollywood news, Jubin Nautiyal Interview, Jubin Nautiyal Songs

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Death Threats: शाहरुख खान को मिल रही जान से मारने की धमकी, पहले भी कई स्टार्स के सिर पर लटक चुकी है तलवार