e0a4a1e0a4bfe0a4b8e0a58de0a495e0a4b8 e0a4a5e0a58de0a4b0e0a58be0a485e0a4b0 e0a495e0a4aee0a4b2e0a4aae0a58de0a4b0e0a580e0a4a4 e0a495
e0a4a1e0a4bfe0a4b8e0a58de0a495e0a4b8 e0a4a5e0a58de0a4b0e0a58be0a485e0a4b0 e0a495e0a4aee0a4b2e0a4aae0a58de0a4b0e0a580e0a4a4 e0a495 1

हाइलाइट्स

भारतीय डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर पर लगा 3 साल का बैन
एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) ने प्रतिबंधित स्टेरॉयाड की जांच की थी
नतीजे फेल आने पर कौर को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था

नई दिल्ली. भारत की डिस्कस थ्रोअर महिला एथलीट कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) को डोपिंग के कारण 3 साल के लिए बैन लगा दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एथलेटिक्स से जुड़ी एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट (AIU) ने घोषणा की है कि प्रतिबंधित पदार्थ का इस्तेमाल करने के कारण ये फ़ैसला लिया गया है. AIU ने इस संबंध में ट्वीट किया है कि 7 मार्च 2022 के बाद उन्होंने जिस भी प्रतियोगिता में भाग लिया है उसके परिणाम वैध नहीं माने जाएंगे. कमलप्रीत कौर के ख़िलाफ़ प्रतिबंध 29 मार्च 2022 से शुरू माना जाएगा. टोक्यो ओलंपिक में कमलप्रीत छठे स्थान पर रही थीं.

इससे पहले, शीर्ष भारतीय डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर को ‘एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU)’ ने प्रतिबंधित स्टेरॉयाड जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. अब कमलप्रीत डोपिंग की दोषी पाई गई हैं, जिसके बाद उन पर 3 साल का बैन लगाया गया है.

टोक्यो ओलंपिक में छठे स्थान पर रही थीं कमलप्रीत
‘एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट’ विश्व एथलेटिक्स द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र निकाय है. उसने पंजाब की 26 साल की इस खिलाड़ी को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था. राष्ट्रीय रिकार्डधारी कमलप्रीत टोक्यो ओलंपिक में छठे स्थान पर रही थीं. कमलप्रीत कौर ने पिछले साल पटियाला में 66.59 मीटर चक्का फेंककर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था. इससे पहले साल 2018 में उनका पर्सनल बेस्ट 61.04 मीटर था.

READ More...  भारतीय मुक्केबाज क्यों ओलंपिक में लड़खड़ा जाते हैं? वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने बताई वजह

ये भी पढ़ें… चक्का फेंक एथलीट कमलप्रीत कौर डोप टेस्ट में फेल, वर्ल्ड एथलेटिक्स ने किया निलंबित

इंडियन ग्रां प्री मीट में जीता था गोल्ड
पटियाला में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ पहले स्थान पर रहीं कमलप्रीत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. उन्होंने टोक्यो में क्वालीफाइंग राउंड में 64.00 मीटर चक्का फेंका था. फाइनल में वह 63.70 मीटर के साथ छठे स्थान पर रही थीं. इस साल कौर ने मार्च में तिरुवनंतपुरम में इंडियन ग्रां प्री मीट में 61.39 मीटर चक्का फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.

Tags: Athletics, Dope test fail, Doping fines, Kamalpreet Kaur, Sports news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)