
हाइलाइट्स
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के रेहान अहमद का धमाल
कराची टेस्ट की दूसरी पारी में झटके 5 विकेट
नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान का दौरा बेहद यादगार रहा है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ रही इंग्लिश टीम के युवाओं ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. पहले हैरी ब्रुक ने रनों का अंबार लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और अब डेब्यू मैच पर अंडर 19 स्टार स्पिनर ने 5 विकेट झटते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया.
पाकिस्तान की टीम के लिए कराची टेस्ट बचाना अब बेहद मुश्किल लग रहा है. अपने घर पर खेल ही बाबर आजम की टीम को पिछले दो लगातार मैच में हार मिली है. तीसरे मैच में दूसरी पारी में महज 216 रन पर सिमटने के बाद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के सामने 167 रन का ही लक्ष्य रख पाई. मैच का आज महज तीसरा ही दिन है और अभी दो दिन का पूरा खेल बाकी है. ऐसे में इंग्लैंड की बल्लेबाजी और बाकी बचे दिनों को देखते हुए यह जीत इंग्लैंड की झोली में जाती दिख रही है.
रेहान ने पहले मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले रेहान अहमद ने कराची टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट झटकते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. इसी साल अंडर 19 विश्व कप खेलने वाले 18 साल 128 दिन के रेहान डेब्यू टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने 18 साल 196 दिन में यह कमाल किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ben stokes, Pakistan vs England
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 17:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)