
हाइलाइट्स
एरॉन फिंच के वनडे से संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नए कप्तान की तलाश में है
स्मिथ, वॉर्नर, मैक्सवेल, ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीम वनडे कप्तान की दौड़ में शामिल
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है जबकि टी20 में फिंच रहेंगे कप्तान
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट टीम का अगला कप्तान कौन होगा, इसको लेकर चर्चा जोरों पर है. एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने हाल में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा दिया है. ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के नए कप्तान के रूप में कई दावेदार हैं. पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन से लेकर डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) शामिल हैं.
दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में बैन झेलने के बाद से वॉर्नर और स्मिथ को अभी तक कप्तानी नहीं दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) स्मिथ और वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं. मिचेल जॉनसन का कहना है कि ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीम ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान के विकल्प के रूप में मौजूद हैं.
जॉनसन ने कहा कि वह पैट कमिंस को भी वनडे टीम का कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं. जॉनसन के मुताबिक कमिंस पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं और इससे उनपर वर्कलोड बढ़ जाएगा. जॉनसन ने पीटीआई से कहा, ‘ पैट कमिंस (टेस्ट कप्तान) सभी फॉर्मेट में कप्तानी में सक्षम नहीं होंगे. यह शायद वर्कलोड के चलते हो सकता है.’
यह भी पढ़ें:विराट के बल्लेबाजी क्रम को लेकर गंभीर का बड़ा बयान, कहा- इस बारे में बकवास मत करो
टिम पेन की जगह कमिंस को टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई थी
पैट कमिंस को पिछले साल टिम पेन की जगह टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. बकौल जॉनसन, ‘ चयनकर्ताओं के माइंड में इस समय ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन वनडे टीम के कप्तान के रूप में विकल्प हो सकते हैं. हालांकि वे दोनों ऑलराउंडर हैं, इसलिए उनपर पहले से ही ज्यादा वर्कलोड होगा. ट्रेविस हेड भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं. हालांक उनमें निरंतरता का अभाव है.’
‘वॉर्नर और स्मिथ को कप्तान नहीं होना चाहिए ‘
मिचेल जॉनसन का कहना है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ अपने करियर के दूसरे हाफ में हैं. ऐसे में वह लंबे समय के लिए टीम के साथ नहीं रह सकते. जॉनसन ने कहा, ‘ वॉर्नर और स्मिथ को कप्तान नहीं होना चाहिए. वह पहले की तरह अब भी टीम का मार्गदर्शन करना जारी रख सकते हैं. उनके कप्तान बनने से फिर से पुरानी चीजें (गेंद से छेड़छाड़ मुद्दा) पर चर्चा शुरू हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aaron Finch, Cameron Green, Glenn Maxwell, Steve Smith, Travis Head
FIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 16:14 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)