
हाइलाइट्स
फिलीपीन में बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए
शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गयी थी
कम से कम 2 की मौत और कई घायल की खबर है.
मनीला. उत्तरी फिलीपींस में बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गए. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि उसके प्रभाव से छोटे-छोटे भूस्खलन हुए और इमारतें तथा गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गए. राजधानी मनीला में भय के कारण लोग अपने घरों और मरीज अस्पतालों से बाहर निकल आए. फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान के प्रमुख रेनातो सोलिडम ने बताया कि सात तीव्रता के भूकंप का केंद्र अब्रा प्रांत में किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से 25 किलोमीटर नीचे स्थित था. अब्रा के लगांगिलांग शहर के एक सुरक्षा अधिकारी माइकल ब्रिलैंट्स ने बताया, ‘‘जमीन ऐसे हिली जैसे मैं झूला झूल रहा हूं और अचानक बिजली चली गयी. हम कार्यालय से बाहर भागे तथा मैंने अपने कुछ साथियों के चीखने और रोने की आवाजें सुनीं. ये अब तक के सबसे जोरदार भूकंप के झटके थे और मुझे लगा कि धरती फट जाएगी.’’
जानमाल की क्षति
अधिकारियों ने बताया कि अब्रा में एक मकान में सीमेंट से बनी पटिया गिरने के कारण एक ग्रामीण की मौत हो गयी. अब्रा में कम से कम 25 लोग घायल हो गए हैं. बेंगुएट प्रांत में पर्वतीय शहर ला त्रिनिदाद में एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गयी. शहर में भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण कुछ सड़कें अवरुद्ध हो गयी हैं. खबरों के मुताबिक बेंगुएट के समीप ही एक एसयूवी तथा ट्रक पर पत्थर गिरने के कारण पांच लोग घायल हो गए हैं. अब्रा में कई मकान और इमारतों की दीवारों में दरारें आ गयी. एक महीने से भी कम समय पहले प्रभार संभालने वाले नए राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोज जूनियर की पीड़ितों तथा स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए अब्रा जाने की योजना है.
भूकंप की तीव्रता
शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गयी थी, लेकिन बाद में विश्लेषण के बाद इसकी तीव्रता 7.0 मापी गयी. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.0 बतायी है, जबकि इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे होने का दावा किया है. गौरतलब है कि फिलीपींस भूकंप के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्र है. देश में 1990 में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में करीब 2,000 लोग मारे गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Earthquake, Philippines
FIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 14:49 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)