e0a4a4e0a4ac e0a4b2e0a58be0a4b9e0a587 e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9e0a4bee0a4b8e0a4a8 e0a4aae0a4b0 e0a4abe0a587e0a4a1

हाइलाइट्स

रोजर फेडरर ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का आभार जताया.
वह अगले हफ्ते लेवर कप के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगे.
फेडरर ने 24 साल के करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

नई दिल्ली: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद उनके चाहने वाले दुखी हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई है. अचानक लिये गए इस निर्णय से उनके फैंस हैरान हैं और मायूस भी. भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए लिखा, “खेल की शोभा बढ़ाने वाले महानतम एथलीटों में से एक. आपको खेलते हुए देखना सम्मान की बात है, जो दुनिया भर में एक स्पोर्टिंग आइकन है. धन्यवाद, रोजर.” बुमराह ने उनके वीडियो मैसेज को रिपोस्ट करते हुए अपनी भावनाओं का इजहार किया है.

बता दें कि रोजर फेडरर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वह अगले हफ्ते लेवर कप के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा कि ये मेरा आखिरी एटीपी इवेंट होगा. फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वालों में तीसरे नंबर पर हैं. फेडरर ने वीडियो मैसेज के जरिए अपने फैंस और खिलाड़ियों का आभार जताया है. इसके बाद उन्हें लेकर फैंस सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उनका आभार जता रहे हैं.

roger federer

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें महानतम एथलीटों में से एक बताया है.

ये भी पढ़ें… रोजर फेडरर ने लिया टेनिस से संन्यास, 20 ग्रैंडस्लैम के हैं मालिक; कहा- लेवर कप मेरा आखिरी इवेंट

READ More...  World TT Championship: जी साथियन और मानुष शाह नॉकआउट मुकाबले हारे, भारतीय अभियान खत्म

भारतीय टेनिस प्लेयर सोमदेववर्मन ने लिखा, “अगर टेनिस के लिए कोई लोहे का सिंहासन बना होता, तो रोजर उस पर हमेशा के लिए विराजमान होता.”

जो यादें और खुशी दी है, उसके लिए धन्यवाद: विंबलडन
रोजर फेडरर को लेकर विंबलडन ने एक पोस्ट में कहा, “रोजर, हम कहां से शुरू करें? आपकी यात्रा का साक्षी बनना और आपको हर मायने में एक चैंपियन बनते देखना सौभाग्य की बात है.” वह आगे लिखते हैं.. ”हम आपको हमारी टेनिस कोर्ट की शोभा बढ़ाते हुए देखने की कमी बहुत ज्यादा  महसूस करेंगे, लेकिन अभी के लिए हम केवल इतना कह सकते हैं कि आपने बहुतों को जो यादें और खुशी दी है, उसके लिए धन्यवाद.

Tags: Roger Federer, Tennis News, Tennis Player, Wimbledon

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)