हाइलाइट्स
रोजर फेडरर ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का आभार जताया.
वह अगले हफ्ते लेवर कप के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगे.
फेडरर ने 24 साल के करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.
नई दिल्ली: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद उनके चाहने वाले दुखी हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई है. अचानक लिये गए इस निर्णय से उनके फैंस हैरान हैं और मायूस भी. भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए लिखा, “खेल की शोभा बढ़ाने वाले महानतम एथलीटों में से एक. आपको खेलते हुए देखना सम्मान की बात है, जो दुनिया भर में एक स्पोर्टिंग आइकन है. धन्यवाद, रोजर.” बुमराह ने उनके वीडियो मैसेज को रिपोस्ट करते हुए अपनी भावनाओं का इजहार किया है.
बता दें कि रोजर फेडरर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वह अगले हफ्ते लेवर कप के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा कि ये मेरा आखिरी एटीपी इवेंट होगा. फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वालों में तीसरे नंबर पर हैं. फेडरर ने वीडियो मैसेज के जरिए अपने फैंस और खिलाड़ियों का आभार जताया है. इसके बाद उन्हें लेकर फैंस सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उनका आभार जता रहे हैं.

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें महानतम एथलीटों में से एक बताया है.
भारतीय टेनिस प्लेयर सोमदेववर्मन ने लिखा, “अगर टेनिस के लिए कोई लोहे का सिंहासन बना होता, तो रोजर उस पर हमेशा के लिए विराजमान होता.”
जो यादें और खुशी दी है, उसके लिए धन्यवाद: विंबलडन
रोजर फेडरर को लेकर विंबलडन ने एक पोस्ट में कहा, “रोजर, हम कहां से शुरू करें? आपकी यात्रा का साक्षी बनना और आपको हर मायने में एक चैंपियन बनते देखना सौभाग्य की बात है.” वह आगे लिखते हैं.. ”हम आपको हमारी टेनिस कोर्ट की शोभा बढ़ाते हुए देखने की कमी बहुत ज्यादा महसूस करेंगे, लेकिन अभी के लिए हम केवल इतना कह सकते हैं कि आपने बहुतों को जो यादें और खुशी दी है, उसके लिए धन्यवाद.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Roger Federer, Tennis News, Tennis Player, Wimbledon
FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 20:53 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)