
हाइलाइट्स
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मीरपुर टेस्ट का कल चौथा दिन
भारत को जीत के लिए चाहिए 100 रन, 6 विकेट हाथ में
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ जब रविवार को मीरपुर टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर उतरेगी तो इरादा शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना होगा. भारतीय टीम अब तक टेस्ट क्रिकेट में कभी बांग्लादेश के खिलाफ कोई मैच नहीं हारी. मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम दूसरी पारी में महज 231 रन पर ढेर हो गई. जीत के लिए मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन आखिरी सेशन में जैसे भारतीय टॉप आर्डर लड़खड़ा और एक के बाद एक 4 विकेट गिरे उसने चिंता बढ़ा दी है. केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे धुरंधर वापस लौट चुके हैं और अब चौथे दिन के खेल में 100 रन बनाकर टीम को जीत दर्ज करना है. स्कोर बड़ा नहीं है लेकिन इतिहास डराने वाला है. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े नाम 100 नहीं बना पाए थे और टीम इंडिया को अपने घर पर इंग्लैंड से हार मिली थी.
सचिन, द्रविड़ और सहवाग नहीं बचा पाए थे हार
भारतीय टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ बेहद शर्मनाक हार मिली थी. 2006 में 18 से 22 मार्च के बीच खेले गए इस मुकाबले में पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 100 रन पर ही सिमट गई थी. इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे. भारतीय टीम पहली पारी में 279 रन ही बन पाई थी और दूसरी पारी में 191 रन बनाने वाली इंग्लिश टीम ने जीत के लिए 313 रन का लक्ष्य रखा.