e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 e0a495e0a587 e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580
e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 e0a495e0a587 e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a580 1

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कोयंबटूर में राज्य के पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि के खिलाफ DVAC यानी सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय द्वारा छापेमारी जारी है. डीवीएसी चेन्नई, कोयंबटूर सहित 26 स्थानों पर पूर्व राज्य मंत्री एसपी वेलुमणि से जुड़े आरोपों के संबंध में तलाशी ले रहा है. पूर्व मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपनी करीबी सहयोगी कंपनियों को अनुचित तरीके से निविदाएं देने में अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया था. मंत्री पर इस एक्शन के खिलाफ उनके घर के बार एआईएडीएमके के कार्यकर्ता मौजूद हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु पुलिस ने सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय द्वारा छापेमारी के खिलाफ कोयंबटूर में राज्य के पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर एआईएडीएमके (AIADMK) के 7 विधायकों और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 10:39 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  बेटियों को सुप्रीम कोर्ट लेकर पहुंचे CJI चंद्रचूड़, कहा- 'देखिए मैं यहीं बैठता हूं'