
हाइलाइट्स
केरल और तमिलनाडु में गुरुवार से ही जारी है बारिश का दौर
अब मौसम विभाग की चेतावनी, हो सकती है भारी बारिश
कई इलाकों में स्कूल- कॉलेज में छुट्टी का ऐलान, जनजीवन प्रभावित
नई दिल्ली. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, रायलसीमा और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी सहित अन्य स्थानों पर स्कूल कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. साथ ही 11 से 14 नवंबर के दौरान केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 नवंबर को उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में, जबकि 12 नवंबर 2022 को उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग की मानें तो श्रीलंका के तट पर दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके 12 नवंबर की सुबह तक उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका जताई गई है. यह तमिलनाडु- पुडुचेरी की ओर बढ़ सकता है जिससे इन स्थानों पर बहुत अधिक भारी बारिश का अनुमान है. भारी बारिश को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.
तमिलनाडु में रेड अलर्ट, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
एंटी साइक्लोन की कारण तमिलनाडु के कई जिलों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है. इसके कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है. राज्य के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टियां घोषित कर दी है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत कई जिलों और पुडुचेरी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से चेन्नई के कई जगहों पर भारी जलजमाव हो गया है. जलजमाव से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तमिलनाडु में शुक्रवार को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया. दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के लिए शनिवार तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका
मौसम विभाग ने कहा कि श्रीलंका के तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे अगले 24 घंटों के दौरान इसके और अधिक तेज होने की संभावना है. ऐसा अनुमान है कि कम दबाव का क्षेत्र शनिवार सुबह तक तमिलनाडु-पुड्डुचेरी तट की ओर बढ़ेगा. इसके बाद, यह 12-13 नवंबर के दौरान तमिलनाडु-पुड्डुचेरी और केरल में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Heavy rain alert, Puducherry, Tamil nadu
FIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 21:14 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)