e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 e0a4aae0a581e0a4a1e0a581e0a49ae0a587e0a4b0e0a580 e0a494e0a4b0 e0a486e0a482e0a4a7
e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 e0a4aae0a581e0a4a1e0a581e0a49ae0a587e0a4b0e0a580 e0a494e0a4b0 e0a486e0a482e0a4a7 1

हाइलाइट्स

केरल और तमिलनाडु में गुरुवार से ही जारी है बारिश का दौर
अब मौसम विभाग की चेतावनी, हो सकती है भारी बारिश
कई इलाकों में स्‍कूल- कॉलेज में छुट्टी का ऐलान, जनजीवन प्रभावित

नई दिल्‍ली. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, रायलसीमा और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी सहित अन्‍‍‍य स्‍थानों पर स्‍‍‍‍‍कूल कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. साथ ही 11 से 14 नवंबर के दौरान केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 नवंबर को उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में, जबकि 12 नवंबर 2022 को उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है.

मौसम विभाग की मानें तो श्रीलंका के तट पर दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके 12 नवंबर की सुबह तक उत्‍तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका जताई गई है. यह तमिलनाडु- पुडुचेरी की ओर बढ़ सकता है जिससे इन स्‍थानों पर बहुत अधिक भारी बारिश का अनुमान है. भारी बारिश को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.

तमिलनाडु में रेड अलर्ट, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित 

एंटी साइक्‍लोन की कारण तमिलनाडु के कई जिलों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है. इसके कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है. राज्‍य के कई जिलों में स्‍कूल-कॉलेज में छुट्टियां घोषित कर दी है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत कई जिलों और पुडुचेरी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से चेन्नई के कई जगहों पर भारी जलजमाव हो गया है. जलजमाव से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तमिलनाडु में शुक्रवार को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया. दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के लिए शनिवार तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

READ More...  Pathaan Movie Review: नालंदा के सिनेमाहॉल में उमड़ी युवा प्रशंसकों की भीड़, फिल्म को दिया 5 में 5 अंक, 3 शो हाउसफुल 

भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका 

मौसम विभाग ने कहा कि श्रीलंका के तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे अगले 24 घंटों के दौरान इसके और अधिक तेज होने की संभावना है. ऐसा अनुमान है कि कम दबाव का क्षेत्र शनिवार सुबह तक तमिलनाडु-पुड्डुचेरी तट की ओर बढ़ेगा. इसके बाद, यह 12-13 नवंबर के दौरान तमिलनाडु-पुड्डुचेरी और केरल में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा.

Tags: Heavy rain alert, Puducherry, Tamil nadu

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)