e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4bfe0a4b2e0a587e0a482e0a4a1e0a4b0 e0a4ace0a58de0a4b2
e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8e0a4bfe0a4b2e0a587e0a482e0a4a1e0a4b0 e0a4ace0a58de0a4b2 1

हाइलाइट्स

कोयंबटूर में सिलेंडर ब्लास्ट में हुई एक शख्स की मौत
पुलिस ने किया हादसे वाली जगह का मुआयना
मृतक के घर और ब्लास्ट वाली जगह से मिलीं संदिग्ध चीजें

कोयंबटूर. कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामले ने रविवार को सनसनीखेज मोड़ लिया. तमिलनाडु पुलिस ने इस हादसे में शख्स की आत्महत्या की संभावना से साफ इनकार कर दिया. शख्स की कार में एलपीजी सिलेंडर लगा हुआ था. जांच के बाद तमिलनाडु के डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने कहा कि जिस व्यक्ति की इस हादसे में मौत हुई उसकी पहचान जमेजा मुबीन के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के उक्कदम के कोट्टेमैदू इलाके में स्थित घर की जांच की. उसके घर से पोटेशियम नाइट्रेट, एल्यूमीनियम और सल्फर जैसे कैमिकल बरामद हुए. इन चीजों को बम बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.

इस मामले में पुलिस ने कहा- हादसे की जगह से हमें कीलें और बॉल बियरिगं भी बरामद हुईं. इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मुबीन की मौत को आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है. जहां एक ओर उसकी कार में कीलें और बॉल बियरिंग मिले, वहीं दूसरी ओर उसके घर से विस्फोटक कैमिकल बरामद हुए. हालांकि, पुलिस ने यह नहीं कहा कि मृतक किसी आतंकी या अपराधी संगठन से जुड़ा हुआ था.

बीजेपी ने लगाया आतंकवाद का आरोप
डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने कहा कि मुबीन किसी संगठन से नहीं जुड़ा हुआ था. उससे साल 2019 में  एनआईए ने पूछताछ की थी. इधर, बीजेपी मंत्री के. अन्नामलाई ने आरोप लगाया यह स्पष्ट रूप से आतंकी हमला था, जो आईएसआईएस से संबंध रखता है. डीएमके सरकार ने इस लिंक को 12 सालों से जनता से छुपाए रखा. गौरतलब है कि मुबीन की आज सुबह शहर के एक सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में एक कार में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण मौत हो गई, इसके बाद राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी को यहां पहुंचना पड़ा और स्थिति का जायजा लेना पड़ा.

READ More...  कर्नाटक: ‘ईदगाह मैदान’ में 3 दिनों के गणेश उत्सव को मंजूरी, हाईकोर्ट के आदेश में साल में केवल दो बार नमाज पढ़ने की है अनुमति

Tags: Tamil Nadu news, Terrorism

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)