e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 e0a4b8e0a4b0e0a495e0a4bee0a4b0e0a580 e0a4ace0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a4b0
e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 e0a4b8e0a4b0e0a495e0a4bee0a4b0e0a580 e0a4ace0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a4b0 1

हाइलाइट्स

चेन्‍नई में हुआ हादसा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सरकारी बस में क्षमता से अधिक थे यात्री, बाहर भी लटके थे लोग
वीडियो पर आ रही हैं तमाम प्रतिक्रियाएं, स्‍कूली छात्र हुआ घायल

चेन्नई. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें एक स्‍कूली छात्र तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सरकारी बस से सड़क पर गिरता हुआ देखा जा सकता है. इस बस में पहले से ही बहुत अधिक लोग सवार थे और यह स्‍कूली छात्र फुटरेस्‍ट पर किसी तरह लटका हुआ था. बस भी अपनी गति से चल रही थी और तभी अचानक यह स्‍टूडेंट नियंत्रण खो देता है और वह सड़क पर जा गिरता है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने इसमें सरकारी बसों की कमी को कारण बताया तो कुछ सिस्‍टम को दोष दे रहे हैं. वहीं कुछ ने स्‍कूल बस और स्‍टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस सरकारी बस में लोग बाहर भी लटके हुए है. तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTC) की बस से स्‍कूली छात्र फिसलता हुआ साफ नजर आता है और तभी कुछ लोग चिल्‍लाते हैं. यह स्‍कूली छात्र सड़क पर गिरने के तुरंत बाद ही उठकर बैठ जाता है. यह वीडियो कुछ सेकंड चलता है और इसमें लगता है कि स्‍कूली छात्र को मामूली चोट लगी और वह गिरने के बाद खुद ही उठ पाया. हालांकि सोमवार को इसी तरह के एक अन्‍य हादसे में एक स्‍कूली छात्र की मौत हो गई थी.

मदुरै में 14 साल के स्‍कूली छात्र की हो गई थी मौत
सरकारी बस से गिरने के बाद सोमवार को मदुरै में एक 14 साल के स्‍कूली छात्र की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान प्रभाकरण के रूप में हुई जो कक्षा 9वीं का छात्र था. बस के पायदान पर लटक कर यात्रा कर रहे प्रभाकरण भी बस से नीचे जा गिरा था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. लोगों की चीख पुकार सुन कर ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी थी, लेकिन तब तक प्रभाकरण घायल हो चुका था. उसे एंबुलेंस से अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.

Tags: Social media, Tamil nadu, Viral video

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  जब पत‍ि बना 'शाहरुख खान' और द‍िया एक खौफनाक मर्डर म‍िस्‍ट्री को अंजाम, पढ़ें साज‍िश की पूरी कहानी