
हाइलाइट्स
चेन्नई में हुआ हादसा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सरकारी बस में क्षमता से अधिक थे यात्री, बाहर भी लटके थे लोग
वीडियो पर आ रही हैं तमाम प्रतिक्रियाएं, स्कूली छात्र हुआ घायल
चेन्नई. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें एक स्कूली छात्र तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सरकारी बस से सड़क पर गिरता हुआ देखा जा सकता है. इस बस में पहले से ही बहुत अधिक लोग सवार थे और यह स्कूली छात्र फुटरेस्ट पर किसी तरह लटका हुआ था. बस भी अपनी गति से चल रही थी और तभी अचानक यह स्टूडेंट नियंत्रण खो देता है और वह सड़क पर जा गिरता है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने इसमें सरकारी बसों की कमी को कारण बताया तो कुछ सिस्टम को दोष दे रहे हैं. वहीं कुछ ने स्कूल बस और स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस सरकारी बस में लोग बाहर भी लटके हुए है. तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTC) की बस से स्कूली छात्र फिसलता हुआ साफ नजर आता है और तभी कुछ लोग चिल्लाते हैं. यह स्कूली छात्र सड़क पर गिरने के तुरंत बाद ही उठकर बैठ जाता है. यह वीडियो कुछ सेकंड चलता है और इसमें लगता है कि स्कूली छात्र को मामूली चोट लगी और वह गिरने के बाद खुद ही उठ पाया. हालांकि सोमवार को इसी तरह के एक अन्य हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई थी.
Nothings changed except politicians’ bureaucrats’ wealth pic.twitter.com/tm1sOoKrQs
— Indians Amplifying Suffering(IAS) (@ravithinkz) August 30, 2022
मदुरै में 14 साल के स्कूली छात्र की हो गई थी मौत
सरकारी बस से गिरने के बाद सोमवार को मदुरै में एक 14 साल के स्कूली छात्र की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान प्रभाकरण के रूप में हुई जो कक्षा 9वीं का छात्र था. बस के पायदान पर लटक कर यात्रा कर रहे प्रभाकरण भी बस से नीचे जा गिरा था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. लोगों की चीख पुकार सुन कर ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी थी, लेकिन तब तक प्रभाकरण घायल हो चुका था. उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Social media, Tamil nadu, Viral video
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 21:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)