e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 isis e0a4b8e0a587 e0a4b8e0a482e0a4aae0a4b0e0a58de0a495 e0a495e0a587 e0a486e0a4b0e0a58b
e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 isis e0a4b8e0a587 e0a4b8e0a482e0a4aae0a4b0e0a58de0a495 e0a495e0a587 e0a486e0a4b0e0a58b 1

हाइलाइट्स

तमिलनाडु के अंबुर जिले के निवासी मीर अनस अली को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया.
मीर अनस अली रानीपेट के एक निजी कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र है.
मीर अनस अली को वेल्लोर के अनाईकट पुलिस थाने ले जाया गया है.

चेन्नई. तमिलनाडु में 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र को कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने और आतंकी हमले की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को छात्र के टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आईएस समूहों से नियमित संपर्क होने की सूचना मिली थी.

सूचना पर कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु के अंबुर जिले के मसुदी गली के निवासी मीर अनस अली को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मीर अनस अली तमिलनाडु के रानीपेट जिले के एक निजी कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष का छात्र है. उसको वेल्लोर के अनाईकट पुलिस थाने ले जाया गया.

अली अपनी कुछ ऑनलाइन गतिविधियों के चलते केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के रडार पर आ गया. तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अली राज्य में गैर-मुस्लिम समुदायों के बीच डर पैदा करने के लिए एक व्यक्ति को मारने की साजिश रच रहा था.

पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 122, 125 और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत विभिन्न अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. छात्र को रविवार तड़के एक मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया गया, जहां उसे वेल्लोर सेंट्रल जेल में रिमांड पर भेज दिया गया.

READ More...  महाराष्ट्र और केरल सहित इन 7 राज्यों में बढ़ा कोरोना, 87% से ज्यादा नए केस यहीं मिले

Tags: Islamic state, Tamil nadu

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)