e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 neet e0a495e0a580 e0a4b5e0a49ce0a4b9 e0a4b8e0a587 e0a486e0a4a4e0a58de0a4aee0a4b9e0a4a4
e0a4a4e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a4bee0a4a1e0a581 neet e0a495e0a580 e0a4b5e0a49ce0a4b9 e0a4b8e0a587 e0a486e0a4a4e0a58de0a4aee0a4b9e0a4a4 1

हाइलाइट्स

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने गुरुवार को अनीता के परिवार से मुलाकात की.
अनीता ने पांच साल पहले नीट परीक्षा पास करने में नाकाम रहने के बाद आत्महत्या कर ली थी.
तमिलनाडु के करूर से कांग्रेस सांसद जोथिमनी एस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

कन्याकुमारी. भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एस अनीता के परिवार से मुलाकात की. अनीता ने पांच साल पहले नीट परीक्षा पास करने में नाकाम रहने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. तमिलनाडु के करूर से कांग्रेस सांसद जोथिमनी एस ने अनीता के परिवार की राहुल गांधी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट की है. वह यहां से बुधवार को शुरू हुए कन्याकुमारी से कश्मीर फुटमार्च के तमिलनाडु चरण में राहुल गांधी के साथ थीं. जोथिमनी ने ट्वीट कर कहा, ‘ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट पास नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या करने वाली अनीता के परिवार से मुलाकात की.

अपनी बहन की मौत के संदर्भ में अनीता के भाई एस मणिरत्नम ने कहा कि राष्ट्रीय प्रवेश-सह-पात्रता परीक्षा (एनईईटी) के कारण उनका परिवार “व्यक्तिगत रूप से प्रभावित” हुआ था. उन्होंने एक तमिल समाचार टीवी चैनल से कहा कि राहुल गांधी ने भारत और संविधान की रक्षा के लिए पदयात्रा शुरू की है. यह मार्च सभी प्रभावित लोगों के लिए है. हम व्यक्तिगत रूप से नीट के कारण प्रभावित हुए थे और छूट चाहते थे.

उन्होंने आगे कहा कि नीट के कारण राज्य प्रभावित हुआ है और तमिलनाडु विधानसभा में क्वालीफाइंग परीक्षा में छूट की मांग करने वाले विधेयकों को केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से स्वीकार नहीं किया है. मणिरत्नम ने आगे कहा कि राहुल ने हमारे परिवार की बात सुनी और वह कांग्रेस नेता से मिलकर काफी खुश हैं.

READ More...  मेंगलुरु-मुंबई विमान में हुई अजीब घटना, प्रेमी जोड़े का व्हाट्सएप्प चैट बना उड़ान में देरी की वजह

मालूम हो कि नीट तमिलनाडु में एक संवेदनशील मुद्दा है और भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया गया है. साल 2017 में अनीता की आत्महत्या ने राज्य में मेडिकल में एडमिशन लेने वाले छात्रों द्वारा इसी तरह की मौतों की एक श्रृंखला को जन्म दिया था.

Tags: NEET, Rahul gandhi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)