e0a4a4e0a4bee0a4a8e0a4bee0a4b6e0a4bee0a4b9 e0a495e0a4bfe0a4ae e0a49ce0a58be0a482e0a497 e0a495e0a580 e0a4ace0a4b9e0a4a8 e0a4a8e0a587
e0a4a4e0a4bee0a4a8e0a4bee0a4b6e0a4bee0a4b9 e0a495e0a4bfe0a4ae e0a49ce0a58be0a482e0a497 e0a495e0a580 e0a4ace0a4b9e0a4a8 e0a4a8e0a587 1

हाइलाइट्स

किम की बहन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को कहे अपशब्द
राष्ट्रपति यून को बताया बेवकूफ
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर लगाए प्रतिबंध

सियोल: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ बड़ा हमला किया है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे धमकियां दीं हैं. यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति और उनकी सरकार को ‘बेवकूफ’ और ‘अमेरिका द्वारा डाली हड्डी खाने वाले जंगली कुत्ता’ बताया है.

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय द्वारा उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षणों के मद्देनजर उस पर अतिरिक्त एकतरफा प्रतिबंध लगाने पर विचार करने संबंधी बयान देने के दो दिन बार यो जोंग ने यह टिप्पणी की है. दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण जैसी उकसावे भरी कार्रवाई जारी रखता है, तो वह उसके कथित साइबर हमलों को लेकर भी प्रतिबंध लगाने पर विचार करेगा.

दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति को कहा बेवकूफ
सरकारी मीडिया के अनुसार, किम यो जोंग ने कहा कि ‘मुझे आश्चर्य है कि अमेरिका की फेंकी हड्डी खाने वाला जंगली कुत्ता दक्षिण कोरियाई समूह बेशर्मी से उत्तर कोरिया पर कौन से प्रतिबंध लगाएगा. ये क्या तमाशा है.’ उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति यून सुक योल बेवकूफ हैं और उनकी सरकार भी बेवकूफों से भरी है, जो क्षेत्र में एक खतरानाक स्थिति पैदा कर रही है. यो जोंग ने कहा कि जब यून के पूर्ववर्ती मून जे-इन सत्ता में थे, जिन्होंने उत्तर कोरिया के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश की थी, तब दक्षिण कोरिया हमारे निशाने पर नहीं था.

READ More...  'प्लीज जान बचा लो, मैं आपका गुलाम बन जाऊंगा..' भूकंप के बाद सीरियाई बच्चे का झकझोर देने वाला Video

दक्षिण कोरिया ने लगाए के प्रतिबंध
किम यो जोंग की इस टिप्पणी को दक्षिण कोरिया में यून विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने के संभावित प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. दक्षिण कोरिया ने पिछले महीने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों व मिसाइल कार्यक्रमों को अवैध रूप से वित्तीय मदद मुहैया कराने के संदेह में उत्तर कोरिया के 15 लोगों और 16 संगठनों पर प्रतिबंध लगाए थे. पिछले पांच साल में दक्षिण कोरिया द्वारा उत्तर कोरिया पर लगाया गया यह पहला एकतरफा प्रतिबंध था. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ये एक प्रतीकात्मक कदम है, क्योंकि दोनों देशों के बीच वित्तीय लेन-देन बेहद कम है.

Tags: North Korea, South korea, World news, World news in hindi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)