e0a4a4e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 e0a485e0a497e0a58de0a4a8e0a4bfe0a4aae0a4a5 e0a495e0a580
e0a4a4e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b0e0a580 e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 e0a485e0a497e0a58de0a4a8e0a4bfe0a4aae0a4a5 e0a495e0a580 1

नई दिल्ली. कांग्रेस ने ‘अग्निपथ’ योजना की पैरवी करने वाले अपने सांसद मनीष तिवारी की राय से दूरी बनाते हुए कहा है कि उसका यह मानना है कि सेना में भर्ती की यह नयी योजना “राष्ट्रीय हित और युवाओं के भविष्य के खिलाफ” है. तिवारी ने अंग्रेजी दैनिक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में लिखे लेख में कहा है कि ‘अग्निपथ’ रक्षा सुधारों और आधुनिकीकरण की व्यापक प्रक्रिया का हिस्सा है. इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ‘अग्निपथ’ पर एक लेख लिखा है.

कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है, ऐसे में यह कहना होगा कि ये उनके निजी विचार हैं, पार्टी के विचार नहीं हैं. कांग्रेस मानती है कि यह योजना राष्ट्रीय हित विरोधी और युवा विरोधी है तथा इसे बिना विचार-विमर्श किए लाया गया है.” तिवारी ने रमेश के ट्वीट को रीट्वीट किया और अपने लेख के एक हिस्से का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए कहा, “लेख की टैगलाइन कहती है कि ये निजी विचार हैं. काश, जयराम रमेश जी ने इसे आखिर तक पढ़ा होता. अब वह शायद देख सकते हैं.”

गौरतलब है कि 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. इस योजना के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष के युवाओं को चार वर्ष के अनुबंध के आधार पर सेना में भर्ती किए जाने का प्रावधान है. चार वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद उनमें से 25 प्रतिशत को नियमित सेवा के लिए चुना जाएगा. वर्ष 2022 के लिए आवेदकों की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है.

READ More...  भारत जोड़ो यात्रा से जो संवाद बना है, वह बरकरार रहे: मल्लिकार्जुन खड़गे

Tags: Agnipath scheme, Manish Tewari

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)